🟥उमानाथ यादव-

🟠रायबरेली- जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जूनियर स्तर एवं बेसिक स्तर की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार की सुबह से ही प्रारंभ हो गई है जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8:00 तक के बच्चों को 1 साल तक पढ़ाया जाता है उसी को लेकर उनकी परीक्षा ली जाती है इसमें तमाम बच्चे परीक्षाएं देते हैं और अपने भविष्य को लेकर आठवीं का भविष्य बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो कुछ बच्चे को सफलता प्राप्त नहीं होती है वही कुछ बच्चे 1 साल तक पढ़े हुए शिक्षण को लेकर अपनी परीक्षाएं देते हैं जिसमें उनको सफलता मिलती है और अपने मंजिल में कामयाब हो जाते हैं स्वतंत्र हित संवाददाता ने जिले के कुछ विद्यालयों का दौरा किया तो उन्होंने देखा कि बच्चों की परीक्षाएं प्रारंभ हो गए इसी क्रम में जूनियर कन्या विद्यालय चौहट्टा में प्रधानाचार्य श्रीमती गिरीश यादव ने बताया कि 1 वर्ष तक बच्चों को पढ़ाया जाता है उसी को लेकर परीक्षाएं कराई जाती हैं जिसमें बच्चे परीक्षा में कितने सफल होते हैं और कितने सफल होते हैं इसी का आकलन होता है उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में 25 बच्चे कक्षा 7 में 27 बच्चे कक्षा 8 में 28 बच्चे की परीक्षा कराई जा रहे हैं जो प्रथम पाली में कृषि एवं ग्रह सील की परीक्षा एवं द्वितीय पाली में शिक्षा खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउट गाइड की परीक्षाएं कराई गई जिसमें शिक्षक राघवेंद्र वर्मा शैलेंद्र कुमार मौके पर उपस्थित थे इसी प्रकार से जूनियर हाई स्कूल खपरा ताल मैं भी परीक्षाएं कराई गई मौके पर जूनियर हाई स्कूल डलमऊ इकाई के मंत्री राजेश यादव ने बताया कि बच्चों की परीक्षाएं आज सुबह से प्रारंभ हो गई है जो 25 मार्च तक कराई जाएंगी और हम लोगों ने बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाया है उसी की परीक्षाएं ली जा रही है इसी तरह से जूनियर हाई स्कूल भटानी हार में संजय मोहन यादव शिव शंकर निर्मल कटघर में वरिष्ठ शिक्षक सत्येश प्रताप सिंह ने भी परीक्षाएं संपन्न कराई सहित कई शिक्षकों ने बच्चों की परीक्षाएं प्रारंभ कराई और तमाम स्थानों पर अवस्थाएं भी देखने को मिली कहीं पर बच्चों को पेपर नहीं मिला तो कहीं पर दूसरी विषयों के पेपर भी बच्चों को दबाए गए और बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी दिनभर इस विद्यालय से उस विद्यालय की तरफ दोड़ते रहे और डलमऊ ब्लॉक के कई विद्यालयों में कुछ बच्चों ने बताया कि पेपर घंटों इंतजार के बाद मिला और शिक्षकों ने बताया कि कहीं कहीं पर तो बंडल में पेपर कम मिले जबकि शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय से संख्या भेजी गई थी उसके अनुरूप भी कम पेपर भेजे गए थे तथा इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ केके त्रिपाठी को फोन किया गया तो उन्होंने अपना सीओ जी फोन नहीं उठाया इसी तरह से जिले के राही ऊंचाहार जगतपुर सलोन लालगंज सरेनी बछरावां हरचंदपुर शिवगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर बच्चों ने परीक्षाएं दी