✍️उमानाथ यादव

 🛑रायबरेली – आगामी 22 जनवरी को पूरे भारत में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जनपद के शहर के अलावा गांव और कस्बों में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहीं पर साफ सफाई मंदिरों में तो कहीं पर घाटों की साफ

सफाई तो कहीं पर में बड़े-बड़े बैनर एवं पोस्ट के सहारे कट आउट लगाकर सजाया गया तो कहीं पर रंग बिरंगी झालरों से चौराहों एवं तिराहों पर बिजली के खाबो में लगाकर सजाया गया और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर रामचरितमानस का पाठ सुंदरकांड

हवन पूजन के साथ-साथ घरों में दीपोत्सव एवं दीप जलाकर वह प्रसाद वितरण कर खुशी मनाई जाएगी और कहीं पर राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की झांकी निकालकर नगर भ्रमण कराया जाएगा और डलमऊ गेगसो रालपुर गोकना बादशाहपुर इत्यादि घाटों पर शाम को हजारों की संख्या में दीप जलाकर एवं मां गंगा की आरती कर खुशी

मनाई जाएगी और डलमऊ कस्बे के शंकर नगर मुराई बाग में कई दुकानों में राम के आकर्षित झंडा बेचे जा रहे थे दुकानदार रमेश वैश्य ने बताया कि ₹30 से लेकर 30 रुपए से लेकर₹200 तक के झंडे बेचे गए हैं इसी प्रकार से घोरवारा कस्बे को भी राम मय के रूप में सजाया गया और वहां पर बड़ी संख्या में झंडा बैनर लगाकर पूरे कस्बे को सजाया गया वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी के पास

हनुमान जी के मंदिर में रामचरितमानस का पाठ और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया इसी प्रकार से इसी प्रकार से गोला गोकर्णनाथ समिति के सचिव जीतेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गोकना में आज सुबह बहुत अपने साथियों के साथ घाटों की साफ सफाई किया गया और वहां पर

रामचरितमानस का पाठ सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा इसी तरह से डलमऊ में रामोत्सव की खुशी मनाई जा रही है इसी क्रम में डलमऊ स्थित पथवारी घाट पक्का घाट रानी शिवाला घाट दीन साह गोराघाट सहित सभी घाटों पर पंचामृत गंगा सेवा समूह तीर्थ पुरोहित गंगा सभा और धर्म पीठ

बड़ा मठ डलमऊ के संयोजन में पथवारी घाट स्थित राम दरबार में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी देवेंन्द्रानंद गिरि जी एवं त्रियुगीनारायण त्रिपाठी जी द्वारा मंदिर में श्री राम जी का शोडशोपचार पूजन राम जी की भव्य आरती, सुंदरकांड पाठ,भव्य एवं विशाल दीपोत्सव एवं दीपदान,गंगा जी की भव्य आरती सहित और बड़े बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। इसलिए अवसर पर पंचामृत गंगा सेवा समूह

संयोजक संदीप मिश्रा, भाजपा नेता जतन पाठक, तीर्थ पुरोहित गंगा सभा अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, ऋषभ मिश्रा, द्विवेदी,जितेंद्र सोनकर,अमर शास्त्री, सनी तिवारी, दीनानाथ त्रिपाठी, रामबाबू निषाद, अभिषेक मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, अभय द्विवेदी, विमलेश चौधरी, विमलेश तिवारी, नीरज गुप्ता, राजेंद्र वैश्य, अनिकेत मोदनवाल, टेशू दीक्षित, ओमनारायण गुप्ता, एडवोकेट मोहित द्विवेदी, दीपांशु जायसवाल सहित समस्त आयोजक मण्डल ने समस्त छेत्र के नागरिको का आवाहन किया।