उझानी–जनपद बदायूं से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-
उझानी— जनपद बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत कोतवाली उझानी के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह द्वारा स्पेशल पुलिस टीम को चयनित किया गया।
जिसमें कोतवाली के उपनिरीक्षक रामेंद्र सिंह के साथ मय हमराह चीता मोबाइल पर कांस्टेबल धर्मेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल सुरेन्द्र गिरी द्वारा रात्रिकालीन गश्त के दौरान बरेली- आगरा राज्य मार्ग से मिहौना गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर से अभियुक्त जितेंद्र यादव पुत्र रामौतार सिंह यादव जो कि नगर के मोहल्ला बहादुरगंज थाना उझानी जिला बदायूं को जिनमें से चन्द्रभान उर्फ छिददा से एक प्लास्टिक के थैले में तीन किलो डोंडे चूर्ण छिलके दार तथा वर्तमान में चल रही कोविड- 19 महामारी के चलते लोकडाउन का उलंघन में गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के संबंध में कोतवाली उझानी पुलिस के द्वारा विधिवत कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया अपनाते हुए थाना उझानी पर मुकदमा अपराध संख्या-224/21 धारा 8/15 NDPS ACT व मुकद्दमा अपराध संख्या- 225/21 धारा 188/269 IPC बनाम जितेंद्र यादव उपरोक्त तथा विकेंद्र राघव को जिला कारागार भेजा गया।