✍️ उमानाथ यादव

🧿रायबरेली- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजय दसवीं का पर्व दशहरा जिले भर में धूमधाम से मनाया गया और लोगों ने मेले में पहुंचकर मेले का आनंद लिया तथा राम रावण लक्ष्मण मेघनाथ वध अहिरावण सहित दिन के मेले में युद्ध के कार्यक्रम का

आनंद लिया तथा लोगों को रामलीला कमेटी डलमऊ द्वारा सजाई गई झांकी की क्षेत्रीय लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया तथा देर शाम तक लोगों ने मेले में घरेलू वस्तुओं की खरीदारी किया तथा बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों ने अपनी मनपसंद की समान के अलावा चार्ट बताशा जलेबी इत्यादि की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली इसी तरह से उसी दिन शहर के अहिया रायपुर नरहरपुर जगतपुर लालगंज कुंडवाल

बछरावां महाराजगंज सलोन ऊंचाहार सहित अन्य तमाम स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया और कुछ डबल गांव में आयोजित रामलीला कमेटी द्वारा श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष दादा श्री मनोज द्विवेदी के द्वारा भगवान राम लक्ष्मण सीता जी की आरती उतारी गई तथा उन्होंने मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रबंधक सहित उनकी कमेटी के सदस्यों को माल्यार्पण पहनकर एवंअंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उनके साथ आकर्षक द्विवेदी बैजनाथ दीक्षित

विनोद प्रताप सिंह अजय प्रताप सिंह सहित कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे इसी तरह से दूसरे दिन भी पखरौली चांद टिकर में मेले का आयोजन किया गया और बड़ी संख्या में क्षेत्र लोगों ने मेले में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाई और जलेबी टिकिया बताशा लिया चिरैया सहित वितास खानों की दुकानों में महिलाओं ने खरीदारी किया