Reports Sushil kumar

लखीसराय राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार अब प्रत्येक पद के लिए अलग अलग स्ट्रांग तथा गणना कक्ष बनाया जाएगा।उक्त निर्देश के आलोक में पुनः पॉलीटेक्निक कॉलेज के भवन का अवलोकन किया गया।उन्होंने सुरक्षा के दृष्टि से बर्राकेडिंग के संबंध में भी निदेश दिए।मतदान के पूर्व एवं मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित जगह पर रखने के लिए हॉल को चिन्हित किया गया। 5 स्ट्रांग रूम एवं 5 काउंटिंग के लिएहॉल चिन्हित किये गए है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चूंकि प्रखंड में अभी पर्याप्त और सुरक्षित जगह नही है है इसीलिए सुरक्षित दृष्टि से पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही evm का कमिसिनिंग किया जाएगा।बताते चले कि वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव और जिला परिषद पैड के लिए चुनाव होना है।मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता, भवन प्रमंडल एवं प्रिंसीपल, पॉलीटेक्निक कॉलेज उपस्थित थे।