✍️उमानाथ यादव 18जुलाई 2022

🔴रायबरेली जनपद के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ इकाई द्वारा रायबरेली से डलमऊ वाया कानपुर को जाने वाली एवं आने वाली पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ इकाई की ओर से अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान जिला अधिकारी रायबरेली के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से रेल मंत्री रेल महाप्रबंधक को एक ज्ञापन भेजकर पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की मांग किया जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ इकाई के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि करो ना कॉल 2019 में कोरोना के समय पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था जोकि 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद इन पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चलाया गया जिससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ छात्र अधिवक्ता व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को डलमऊ से रायबरेली एवं कानपुर आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है और इस महंगाई की मार को देखते हुए प्राइवेट वाहन के द्वारा सहारा लेकर डलमऊ से रायबरेली ब कानपुर के लिए जाना पड़ता है जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को इस महंगाई में अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है और रायबरेली व कानपुर के लिए धक्के खा कर यात्रा करना पड़ता है क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कई बार रेलवे विभाग के बड़े अधिकारियों से मिलकर ट्रेनें चलाए जाने की मांग किया था लेकिन इसकी ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया जिससे व्यापारियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में रायबरेली पढ़ने जाने वाले छात्रों के साथ-साथ रायबरेली दीवानी एवं कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में फरियादी व अधिवक्ता गण भी इन्हीं पैसेंजर ट्रेनों के माध्यम से अपनी यात्रा भी करते रहते हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के साथ पिंटू तिवारी राजमोहन मोदनवाल रत्नेश जयसवाल वैभव अवस्थी समाजसेवी व कवि प्रदीप श्रीवास्तव लालता प्रसाद पासी राजू गुप्ता सुशील दीक्षित हरकेश यादव रामनिवास वैश्य नसीम अली सुधीर जायसवाल योगाचार्य आनंद गुप्ता शैलेंद्र अग्रवाल राजू यादव पवन गुप्ता अधिवक्ता अशोक सिंह अधिवक्ता राज बहादुर सिंह ललित यादव श्रीमती कविता जयसवाल पूनम गुप्ता शशि द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की मांग रेल मंत्री से किया