🟥अमेठी से अलीम खान,

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों के द्वारा किए गए दावे/रद्द किए गए क्लेमो के संबंध में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि गोल्डन कार्ड धारक मरीजों के इलाज उपरांत उनके क्लेम को रद्द कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कमेटी को निर्देशित करते हुए कहा कि रद्द हुए क्लेम का परीक्षणोपरान्त जो भी पुनर्जीवित योग्य हैं उनकी यथोचित कार्यवाही करते हुए भुगतान कराएं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी. डॉ संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनूप तिवारी सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।