मैनपुरी / जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जन-जागरुकता लाये जाने हेतु संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में शासन के निर्देशानुसार ‘‘कोविड टीका रथ’’ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के साथ-साथ ड्राइवर स्पेशल सत्रों पर पात्र नागरिकों का टीकाकरण कराये जाने हेतु ‘‘कोविड टीका रथ’’ का शुभारंभ दिनांकः 14 जून, 2021 को प्रातः 10 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मैनपुरी से डा0 ए0 के0 पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर रवाना किया। जनमानस को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति आकर्षित करने एवं ध्यानाकर्षण कराये जाने हेतु ‘‘कोविड टीका रथ’’ पर लाउडस्पीकर एवं बैनर, पोस्टर आदि से सजाकर रवाना किया गया। उक्त वाहन के साथ मैनपुरी अर्बन द्वारा नामित एक पूर्ण वैक्सीनेशन टीम उपलब्ध है जिसके द्वारा टीका रथ के माध्यम से ड्राइवर स्पेशल कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर एवं अन्य स्थानों पर किया जा रहा है।

रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009