✍️संवाददाता पवन शर्मा कदौरा जालौन

🟥जालौन / मामला कस्बा क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी किशोरी रात में अपने भाई व जीजा के साथ गई थी सी एच सी
महिलाओ सहित एक सैकड़ा लोगो ने किया थाने का घेराव पुलिस के फुले हांथ पाँव पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह ने महिलाओ और अन्य को कराया शांत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात इलाज कराने गई किशोरी ने दो फार्मशिष्ट पर छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया वही किशोरी के परिजनों ने दोनो फार्मशिष्टों के साथ मारपीट करते हुए एक किलोमीटर तक बाजार में घुमाते हुए निकाला जुलुश सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से निकाल कर दोनों घायलों को थाने लेकर आई
सोमवार सुबह लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर कस्बा के एक मोहल्ले की किशोरी अपने भाई एवं जीजा के साथ इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थी जहां मौजूद फार्मासिस्ट विनोद कुमार व रोहित कुमार ने किशोरी का इलाज किया किशोरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि इलाज के बहाने फार्मेसिस्ट विनोद कुमार और रोहित ने उन्हें नशे का इंजेक्शन लगा दिया और एक कमरे में ले जाकर छेड़खानी की होश आने पर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन आक्रोशित हो गए और बहाने से दोनों को अपने घर में बुला लिया जहां दोनों की लात घुसो और लाठी डंडों से मारते पीटते हुए वह लोग 1 किलोमीटर दूर बाजार तक ले गए तभी किसी अज्ञात द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगो से दोनों को छुड़ाकर थाने गई ले वही किशोरी के एक सैकड़ा परिजन व हमदर्द लोग थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी करने लगे सूचना पर सीओ सिटी रामसिंह भी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों की बात सुनकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ
वही पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है