मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

डांस स्पोर्ट चैंपियन शिप में रिद्धि ने किया उत्तर प्रदेश सहित मथुरा का नाम रोशन

🔴मथुरा -बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्री राधा सिटी, मथुरा निवासी 11 वर्षीय रिद्धि सिंह ने नेशनल लेवल पर, डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लवली यूनिवर्सिटी जालंधर ,पंजाब में संपन्न ,नॉर्थ इंडिया डांस स्पोर्ट्स चौपियनशिप में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जालंधर पंजाब में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मथुरा का डांस कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लोहा मनवा दिया है नॉर्थ इंडिया डांस कंपटीशन में बेटी रिद्धि के डांस ने दर्शकों को अपनी कला से मानो मंत्रमुग्ध कर दिया हो 11 वर्षीय बेटी रिद्धि ने अपनी कला के दम पर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मथुरा का नाम रोशन किया।रिद्धि सिंह राजीव इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 में पढ़ती है इनके पिता अशोक कुमार सिंह यादव मथुरा जंक्शन पर उप स्टेशन प्रबंधक व माता श्रीमती अनुभा सिंह यादव है । बच्चों का आइकन बनी रिद्धि सिंह बचपन से ही डांस में रुचि रखती हैं। उत्तर प्रदेश लेवल पर मुरादाबाद में संपन्न अप्रैल 2021 में अपनी प्रतिभा का रिद्धि लोहा मनवा चुकी है इनका चुनाव आगामी इंटरनेशनल लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन कर लिया गया है। रिद्धि द्वारा कामयाबी हासिल करने पर वृद्धि के पिता अशोक कुमार ने कहा कि बेटी ने काफी मेहनत से डांस जैसी कला में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है जिससे हमारा सर भी गर्व से ऊंचा होता है इसी के साथ साथ रिद्धि के शुभचिंतक व परिजनों द्वारा वृद्धि के लिए कामयाबी हासिल करने के पश्चात बधाइयों का दौर जारी है ऐसी कामयाबी हासिल करने वाली बेटी के लिए भी हमारा नेटवर्क उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।