🛑अमेठी

जलसाजो के खौफ से अब बैंक में भी आपके पैसे सुरक्षित नहीं जी हां आपको बताते चलें अमेठी जनपद के अंतर्गत शुकुल बाजार एसबीआई का एक मामला प्रकाश में आया है बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे केरहन मजरे जमीन हुसैनाबाद की महिला गुलाबपति पत्नी राम सजीवन ने अमेठी जनपद के शुकुल बाजार एसबीआई बैंक में अपना बचत बैंक खाता 2012 में खुलवाया था। और जीवन भर की कमाई इसी खाते में जमा की थी।और जरूरत पड़ने पर लेन देन भी कर रही थी पीड़िता का आरोप है कि बिना मेरी सूचना के बैंक कर्मियों ने मेरे खाते में किसी दूसरे का आधार कार्ड लिंक करके 29 जुलाई 2023 से 9 अगस्त 2023 तक 180000 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो महिला ने बैंक पहुंचकर जब शाखा प्रबंधक से अपने खाते की जानकारी लेनी चाहिए तो बैंक मैनेजर ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब लेनदेन की जानकारी के लिए मैनेजर के पास गई तो उन्होंने अभद्रता कर मुझे बैंक से भगा दिया इतना ही नहीं बैंक मैनेजर के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।जिससे आहत होकर पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर व स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। तो वही एसबीआई बैंक मैनेजर लेखपाल राणा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जालसाजों द्वारा आधार बेस्ट पेमेंट के जरिए गुलाब पति पत्नी राम सजीवन के खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं। जिसकी शिकायत अधिकारियों को दी गई है जल्द ही समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।