वाराणसी 28 नवम्बर को आज शास्त्रीघाट, कचहरी पर जाति जनगणना संयुक्त मोर्चा द्वारा किया गया राष्ट्रीय जाति जनगणना सम्मेलन।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि जाति जनगणना राष्ट्र निर्माण के की बुनियादी जरूरत है, बहुसंख्यक आबादी को हक अधिकार, शिक्षा – रोजगार से वंचित करके और आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दिए बगैर किसी भी आधुनिक राष्ट्र का निर्माण संभव ही नही है, इसीलिए जाति जनगणना बेहद जरूरी मांग है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए।
पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि जाति जनगणना साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण-नफरत और बटवारे की राजनीति को कमजोर करेगा, और इसके साथ ही साथ मुस्लिम-हिन्दू-सिख-ईसाई के पसमांदा की एकता को मजबूत करेगा, और व्यापक बहुजन के हक अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाएगा।
सम्मेलन में एलायंस फार डिफेंडिंग फ्रीडम, यूनाइटेड क्रिस्चियन, फ्रंट के ए. सी. माइकल ने जनविरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी यूपी धर्मांतरण कानून के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि योगी सरकार ने जिस धर्मांतरण कानून को लाया है,जो न केवल घनघोर संविधान विरोधी है, बल्कि ईसाई-मुस्लिम समाज को निशाना बनाने वाला है, और अबतक यूपी में एक साल के अंदर ईसाई समाज से जुड़ी 300 घटनायें हुई और 100 लोगो को जेल भेजा गया। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि इस जनविरोधी, संविधान विरोधी कानून को तत्काल रद्द किया जाए।सम्मेलन में मुख्य रूप से डा. अनूप श्रमिक, शुक्खु मरावी, मनीष, शर्मा, सागर गुप्ता, शहज़ादी बानो, नेहाल, सबलू, सज्जन भाई, सुरेश राठौर, राजकुमार गुप्ता, मुस्तफ़ा, मुश्ताक, गणेश, जैशलाल, हरिशंकर, बब्बू, ओमप्रकाश, शिवकुमार,महेंद्र राठौर, प्रभु नारायण, रीना, नीशा, रेनू, श्रद्धा, योगिराज सिंह पटेल, डॉ छेदी लाल निराला, अपर्णा, रामजी यादव, राजेन्द्र मेहता, श्रवण भारती, अशोक महिंद्रा, श्री नंद किशोर, हरि शंकर, हाजी निशार अहमद, इंदरजीत पटेल, जयंत, रंजू, सुरेंद्र, अजय पाल, गणेश गौतम, रंजीत, मुकेश झंझारवाला, अबू हाशिम, बच्चेलाल, जय राम प्रसाद, एड. महेंद्र यादव, शोभना, दौलत राम, शेर बहादुर, ज्योति, हरीश चंद आदि लोग मौजूद थे।