प्रयागराज / कुरैश अहमद सिद्दीकीप्रयागराज काफी गहमागहमी एवं उतार-चढ़ाव भरे माहौल में जवाहर लाल विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ एटक के अध्यक्ष चुने गए साथ ही सदरूद्दीन राणा संघ के संरक्षक चुने गए नई कार्यकारिणी का गठन हुआ इसके साथ ही रविवार को संघ का तीन दिवसीय 49 वां राज्य महासम्मेलन साहित्य सम्मेलन के मंडपम हाल में संपन्न हुआ महा सम्मेलन में संचालक महेंद्र राय ने आशा व्यक्त किया कि संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण बिजली कर्मचारियों की समस्याओं के संघर्ष को तेज करेंगे इस अवसर पर अध्यक्ष जवाहरलाल विश्वकर्मा ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर संघ का यह सम्मेलन तीसरी बार हो रहा है। सम्मेलन में बिजली कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए गये उन्होंने राणा जी के प्रति आभार व्यक्त किया इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर प्रसाद अग्रवाल राजकुमार जैन तथा कामरेड ललन सिंह की स्मृतियों को याद किया सम्मेलन में 111 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अन्य पदाधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह महामंत्री महेंद्र राय उपाध्यक्ष अशर्फीलाल बीके अवस्थी रामलाल पाल उप महामंत्री केसर सिंह रावत पंकज कुमार भारद्वाज रामकृपाल यादव मोहम्मद यूनुस संतोष कुमार मंत्री सीबी राय संतोष कुमार रामकिशोर गौरव दीक्षित कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सहायक कोषाध्यक्ष रामेश्वर यादव कार्यक्रम में स्वागत करते हुए हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि कर्मचारी हित में एकजुट होकर संघर्ष करें तभी संघ का संघर्ष आगे बढ़ेगा और संघ भी आगे बढ़ेगा उन्होंने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया इस अवसर पर रमेश त्रिपाठी प्रकाश चंद यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । सम्मेलन में संविदा कर्मचारियों मीटर रीडरों सहित सभी संवर्ग के अधिकारों के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का संकल्प लिया गया जिसमें मुख्य रुप से संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने जब तक नियमित नहीं किया जाता वाह सेवा प्रदाता को हटाकर कारपोरेशन द्वारा सीधे संविदा कर्मियों को भुगतान दिए जाने और सैनिक कल्याण निगम से लिए गए कार्मिकों के बराबर ₹28000 का वेतन दिए जाने, संविदा कर्मियों की कार्य के दौरान दुर्घटना होने की स्थिति में तुरंत समुचित इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने ईपीएफ के मध्य में की गई कटौती की थर्ड पार्टी की ऑडिट की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए सीबीआई की जांच कराए जाने, आउट सोर्स पर कार्य कर रहे मीटर रीडरों को न्यूनतम वेतन की गारंटी करने एवं व्यवहारिक का कार्य लक्ष्य रखने, 14 जनवरी 2000 के उपरांत नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की व्यवस्था बहाल किए जाने, कर्मचारियों को पूर्व की भांति 9,14 वा 19 वर्ष के उपरांत पदोन्नति का समय बद्ध वेतनमान दिए जाने अवर अभियंता अभियंता एवं लेखा कर्मियों की बात श्रमिक कुशल श्रमिक पीजीटी विद्युत एवं लाइन कार्यकारी सहायक आदि पदों के कर्मचारियों को दो वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने पुनरीक्षित वेतनमान रुपए 1200-अट्ठारह सौ में कार्यरत कर्मचारियों को 6600 ग्रेट पर दिए जाने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय समयबद्ध वेतनमान का ग्रेड पे 5400 दिनांक 1 जनवरी 1996 से दिए जाने तथा पुनरीक्षित वेतनमान 11100-1575 को रुपए 1200-1800 के वेतनमान में विलय किए जाने, जूनियर इंजीनियर एवं अभियंता की भांति जीतू विद्युत से अवर अभियंता पद पर पदोन्नति व वरिष्ठता के आधार पर किए जाने तथा राज्य विद्युत उत्पादन निगम में प्रोन्नति का कोटा 25% से बढ़ाकर 40% किए जाने चतुर्थ श्रेणी से द्वितीय श्रेणी के प्रमोशन का कोटा पूर्व की भांति 40% किए जाने, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को अवर अभियंता की बात 4200 एवं 260 0 का ग्रेड दे दिया जाए तथा 14 जनवरी 2000 के बाद समाप्त किए गए पदों को बढ़ते हुए उपभोक्ताओं के अनुपात में पुनः बहाल करते हुए विभिन्न श्रेणी के नए पदों का सृजन किया जाए तथा संविदा कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए।, परीक्षा परियोजना एवं निगम के नियंत्रण में 30 वर्षों से कार्यरत तथाकथित संविदा कर्मचारियों को निदेशक मंडल की 146 वीं बैठक में एजेंडा-32 में वर्णित निर्णय एवं अनुमोदन के अनुसार माननीय न्यायालय के बाहर समझौता कर प्रतिष्ठान के नियमित कर्मचारियों की भारत की सभी हितलाभ दिए जाएं तथा उनके दिए के एरियर का भुगतान किया जाए, वर्ष 2018-19 वर्ष 2019-20 वर्ष 2020-21 के अनुग्रह धन राशि का भुगतान किया जाए, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं पावर ट्रांसमिशन नेपाली में कार्यरत कर्मचारियों को पाली भत्ता दिया जाए उक्त मांगों को लेकर प्रथम चरण में 23 नवंबर को जून एवं परियोजना कार्यालयों पर विशाल धरना होगा एवं द्वितीय चरण में 7 दिसंबर 2021 उप प्रबंध निदेशक कार्यालयों पर विशाल धरना होगा एवं तृतीय चरण के अंतर्गत 18 18 दिसंबर 2021 को एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन होगा अगर इस पर भी प्रबंधन नहीं मानता है तो बिजली कर्मचारी प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार और हड़ताल करेंगे।