अमावां(रायबरेली)शुद्ध पेयजल के लिए देश में त्राहि मची रहती है। गाँव हो या शहर, पानी की किल्लत हर जगह है। आईटीआई कॉलोनी रोड पर स्थित सैद्धांतिक, व्यवहारिक और नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान औऱ केन्द्रीय विद्यालय के निकट टूटी हुई पाइप से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बहता है। जिसे देखकर सब निकल जाते हैं। जल दिवस, पर्यावरण दिवस आदि वर्ष में एक दिन मना लिया जाता है, परन्तु इस तरह की गम्भीर समस्याओं से मुँह फेर सर्वथा अनुचित है। जलकल विभाग के पास इतना समय ही नहीं है कि एक टोटी लगवा दे, या पूरी तरह से एक पाइप को बंद कर दिया जाए।जिस स्थान पर निरन्तर पानी बह रहा है, वहाँ पर न कोई घर है, न ही कोई इस पानी का सदुपयोग करने वाला है। ऐसे में अनावश्यक बहते हुए पानी को रोका जाना नितांत आवश्यक है।