♦अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर( ब्रह्मपुर)
सरकार आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय पहली सितंबर से तो खुले लेकिन ब्रह्मपुर क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय इटौवा,घटुलीघाट,बलूघट्टा,
सुगहा, करौता, मिठाबेल सहित 25 विद्यालयों में पानी भरा है।जिसकी वजह से रोली टीका के साथ स्वागत के बाद शिक्षण कार्य शुरू होना था।लेकिन बच्चो का पढ़ने का सपना अधूरा रह गया।प्राथमिक विद्यालय बलूघट्टा में फरेन नाले के पानी से डूब गया है।इसके बाद भी लगभग 50 बच्चे
पढ़ने आ गए थे।प्रधानाध्यापक सुरेश पासवान तथा शिक्षको द्वारा बच्चो का जोरदार स्वागत के बाद शिक्षण कार्य किया गया।श्री पासवान ने बताया की एक फीट से अधिक पानी लगा है।अब इसके बाद पानी खत्म होने के बाद बच्चो को बुलाया जायेगा।ए बी एस ए सुरेंद्र यादव ने बताया कि 122 विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो गया है।शेष 25 विद्यालयों में स्थिति के आकलन के बाद ही जल प्रभावित विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू होगा।