✍️ विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
भीषण गर्मी के दिनों में लगातार विधुत कटौती से जहा आमजन बेहाल है वही गुरुवार को नगर में जर्जर तार टूटने से 6 घण्टे विधुत सप्लाई बाधित रही लटकते तार टूटने से सड़कों पर दिन में ही आतिशबाजी होती रही दस मिनट तक यह नजारा चलता रहा।बाद में कर्मचारियों ने सप्लाई बहाल कराया।
बताते चले कि बसस्टेसन से इमामबाड़ा चौराहा के बीच दोपहर में लटक रहे विधुत सप्लाई कटने के बाद विधुत कर्मचारी स्काई लिफ्ट से खंडित तारो को जोड़कर सप्लाई बहाल किया। बताते चले कि नगर के मुख्य मार्ग से लेकर मुहल्लों की गलियों में जर्जर तार मुसीबत का कारण बन गए है कब तार टूटकर गिर जाय कहा नही जा सकता विभाग जर्जर तार को लेकर गम्भीर नही है। तार टूटने से घण्टो घण्टो बाधित रहती हैं।कस्बे के लोग लगातार जर्जर तार बदलने की मांग कर रहे है।
मस्जिद वार्ड के सभासद सुनील श्रीवास्तव, लालाटोली वार्ड सभासद प्रतिनिधि विजय यादव, टेढ़ा स्थान वार्ड के सभासद उपेंद्र मास्टर ने जर्जर तारो को बदलने की मांग की हैं। सभासदों ने कहा कि जर्जर तार के चलते आये दिन सप्लाई बाधित हो रही हैं। जिससे हमेशा खतरा बना रहता हैं।