🛑सन्तकबीरनगर/धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदौली माफी के केवटाही टोला में शुक्रवार को एक आबादी की जमीन को लेकर हुई मारपीट में लगभग दोनों पक्षो के तेरह लोग घायल हो गये । मारपीट के दौरान दबंगों ने घटना स्थल के बगल के घरों के चार बाइक, घर का दरवाजा , टीवी, घर मे रखे और उपयोगी समान तोड़-फोड़ दिये। और जमकर उत्पात मचाया सूचना पर पहुँची पुलिस घायलों एम्बुलेंस से सीएचसी मलौली भेजा। जहाँ घायलों का उपचार हो रहा है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रीठा गाँव निवासी कृष्ण मुरारी पुत्र राजबली उपाध्यक्ष की नेवासे की जमीन चन्दौली गाँव के केवटाही पुरवे में है। जिसका वाद-विवाद गागर गाड़ निवासी राममिलन पुत्र राम लौट से लगभग एक वर्ष से चल रहा है। इसी दरम्यान नेवासेदार द्वारा केवटाही पुरवे के चौथी जयकन्तु, राम आशीष के नाम बेच दी गई। राम आशीष द्वारा शुक्रवार को उक्त जमीन पर बाउंड्री निर्माण करा रहे थे। इसी समय राम मिलन गोलबंद हो लगभग तीन दर्जन लोगो के साथ निर्माण कार्य हो रहे स्थल पर लाठी, डंडा इट पत्थर से मारपीट करने लगे। निर्माण कार्य मे लगे लोग अपनी जान बचाकर पड़ोस के घर भागे तो उक्त विपक्षी पड़ोसी संदीप नायक के घर पर पहुँच कर संदीप के घर मे छिपे लोगों को मारा पिटा और संन्दीप और के मा और तीनों बहनों को भी बुरी तरह मार पिट कर घायल कर दिए और घर का दरवाजा टीवी , दो बाइक तोड़ डाले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट में सुतरी बम और कट्टे का भी इश्तेमाल बताया जा रहा है। कि असलहा लहराते हुए फरार हो गाए और सूचना पर पुलिस प्रशासन लगभग डेढ़ घण्टे लेट पहुँचा। मारपीट में पहले पक्ष 12 व दूसरे पक्ष से एक आदमी घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी मलौली पहुचाया गया। सूचना पर पहुँचे एसडीएम, सीओ के साथ पुलिस प्रशासन मामले के छान-बिन में जुटा है।और घायलों का आरोप हैं कि पौली पुलिस चौकी पर तैनात एक शर्मा सिपाही के आदेश पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था