🛑वाराणसी मिर्जामुराद। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में शुक्रवार को बसमत्ती देवी संकट्ठा प्रसाद महिला पीजी कॉलेज खोचवा वाराणसी मे पांच दिवसीय अनिवार्य बी. एड. स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके तृतीय दिवस जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिस के मुख्य अतिथि मिर्जामुराद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि एसआई बलराम पाठक ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया।थाना प्रभारी निरीक्षक ने स्वच्छता की अलख जगाने की अपील की तथा जन जन को जागरूक करने की अपील की तथा इस रैली मैं स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से होते हुए खोचावा गांव स्थित जनता इंटर कॉलेज से होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंचे स्काउट गाइड के छात्रों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्काउट गाइड ने ठाना है स्वच्छता की अलख जगाना है, स्वच्छ जल अपनाना है डेंगू दूर भगाना है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा 2 गज दूरी मास्क है जरूरी इत्यादि उद्घोष करते हुए लोगों को जागरूक किया अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव गौतम ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए धन्यवाद दीया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मौर्या, प्रशासनिक अधिकारी मनोज राय, डॉ स्वतंत्र सिंह, शकीला खातून, खुशबू मौर्या, उमेश कुमार केसरी, अभिषेक त्रिपाठी (सुमित), बबलू सिंह, उमेश उपाध्याय, प्रियंका, ज्योति समेत शिक्षक , प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन प्रदीप चतुर्वेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रंजू पांडे (विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय) ने किया ।