🔴बराबंकी / दिनांक-13.08.2022 को श्री रवीन्द्र नाथ दूबे माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे से सिविल कोर्ट परिसर में किया जायेगा।
इसी के परिपेक्ष्य में आज दिनांक-21.07.2022 को अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक की अध्यक्षता में जनपद बाराबंकी समस्त तहसीलदारों की विचार-विमर्श बैठक की गई। बैठक चन्द्रकांत त्रिपाठी तहसीलदार नवाबगंज, शशि कुमार त्रिपाठी तहसीलदार हैदरगढ़, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह तहसीलदार रामसनेहीघाट, सुरेन्द्र कुमार तहसीलदार सिरौलीगौसपुर, अभिषेक यादव नायब तहसीलदार रामनगर उपस्थित आयें।
अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि आप लोग तहसील स्तर पर राजस्व के मामले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने का प्रयास करें तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार तहसील क्षेत्र में बैनर, पम्पलेट, के माध्यम से करवायें ताकि आमजनमानस तक राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले लाभ से लोग लाभावांवित हो सके।
पूर्णकालिक सचिव आदर्श श्रीवास्तव द्वारा बताया गया सभी तहसीलों में पम्पलेट प्राप्त करा दिया गया है, उक्त पम्पलेट कर वितरण तहसील क्षेत्र में करवायें।