*मौत की सूचना मिलते ही घर मे मचा कोहराम*

✍️विनय कुमार गुप्ता।

🛑रुद्रपुर देवरिया।मदनपुर थाना क्षेत्र के नेतवार के एक बी. एस. एफ. जवान की राजस्थान में ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई, जवान के मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र गोंड (34 )पुत्र रामचंद्र गोंड बी .एस .एफ .में तैनात थे ।उनकी वर्तमान तैनाती राजस्थान के रजौरी में थी वह बुधवार को छुट्टी पर घर के लिए निकले थे वह गाजीपुर के अपने साथी अजय के साथ जोधपुर से सवार हुए , फिर घर आने को सूचना परिजनो को दी लेकिन रात को जब धर्मेंद्र के मोबाइल पर पत्नी द्वारा फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ फिर 2 मिनट बाद उनके साथी अजय ने फोन को रिसीव किया और धर्मेंद्र को कोच में ना होने की बात कही। इसके बाद परिवार के लोगो ने बटालियन में फोन किया। गुरुवार को दोपहर करीब 12.40बजे जवान के घर फोन आया फोन जवान के छोटे भाई धीरज ने उठया तो बताया गया की धर्मेंद्र की ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई है मृत्यु की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आस पास के लोग दरवाजे पर इकट्ठा होने लगे। परिजनो के अनुसार जोधपुर से लगभग 300कि. मि. दूर लाडनू स्टेशन के पास पटरी के किनारे जवान घायलवस्था में मिला, जहा से जी. आर. पी .ने इलाज के लिए अस्पलात पहुंचाया, जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जवान की पत्नी रिंकू देवी का रो रो कर बुरा हाल है धर्मेन्द्र तीन भाई में दुसरे न. के थे उनकी दो बेटियां एक बेटा है पिता रामचन्द्र गोंड ने बताया की पूरे परिवार का वही एक मात्र सहारा थे।