✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

🛑मथुरा – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने राजकीय अनु जाति छात्रावास बालक व बालिका में नवीन लाईब्रेरी व कम्प्यूटर सेन्टर का फीता काटकर किया उद्घाटन। विगत एक माह में दोनों लाईब्रेरियों को बनाया गया है, जिसमें जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा सहयोग दिया गया है। लाईब्रेरी में कम्प्यूटर सेन्टर भी स्थापित किया गया है। जहां छात्र छात्रायें इंटरनेट के माध्यम से अपनी समस्याओं को दूर कर सकेंगे तथा पढ़ाई से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाऐं प्राप्त कर सकेंगे।
श्री खरे ने बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें पढ़ाई करते हुए सफल अभ्यर्थी बनने हेतु प्रोत्साहित किया। बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाऐं दी तथा छात्र छात्राओं से कहा कि अपने पैरों पर खडे होकर परिवार, समाज, तहसील, जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। आप सभी अपने अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। लाईब्रेरी का उपयोग करते हुए अपनी समस्याओं का निदान पायें, लाईब्रेरी में बैठकर पढें और सुविधानुसार अपना टाइम टेबल बनायें।
जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से वार्ता की, उनके पैत्रिक जनपदों के बारे में जानकारी ली, उनके परिवार के संबंध में पूछा तथा उनके द्वारा क्या क्या कोर्स किये जा रहे हैं उनके बारे में जानकारी ली। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि लाईब्रेरी हेतु निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, विभिन्न विषयों एवं कम्पटीशन की किताबों से लाईब्रेरी को लैश करें तथा विद्यार्थियों हेतु सभी सुविधाओं का ध्यान रखें। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने राजकीय अनु जाति बालक व बालिका छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया।