वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान वाराणसी।तहसील राजातालाब में ब्याप्त भष्ट्राचार का आरोप लगाकर अधिवक्ता संघ हुए लामबद्ध एसडीएम कार्यालय के समक्ष घण्टो धरना प्रदर्शन करने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील राजातालाब में सोमवार को प्रस्तावक प्रमोद कुमार उपाध्याय अधिवक्ता के प्रस्ताव पर बार भवन में बैठक आहूत किया गया।बैठक की अध्यक्षता दी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा व संचालन नन्द किशोर सिंह ने किया।बैठक के दौरान सर्व सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किया गया कातिल में व्याप्त भ्रष्टाचार से मर्माहत अधिवक्तागण है दी तहसील बार एसोसिएशन द्वारा बार-बार संज्ञान दिलाने पर भी उसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है इसलिए अधिवक्ता गण सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बार एवं बेंच की बैठक बार-बार आग्रह करने के बाद भी नहीं बुलाई जा रही है अतः सदन द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि बार एवं बेंच की बैठक जब तक संपन्न नहीं हो जाती अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।अधिवक्ता एवं वाद कारियो को कोविड-19 का कोविड शील्ड का दूसरा डोज जो 84 दिन बीतने के बाद भी नही लगवाया गया उसे लगवाया जाय।बार एवं बेंच की मीटिंग हेतु समय तिथि एवं स्थान नियत कराने हेतु महामंत्री के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी कि निम्न सदस्य गण समय व स्थान नियत कर बैठक को सम्पन्न करावे।तीन सदस्यीय टीम में पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज,छेदी लाल यादव,प्रदीप कुमार सिंह की रहेंगे।अधिवक्ता गण ने महामंत्री नन्द किशोर सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम राजातालाब को प्रस्ताव सौप कर जल्द से जल्द समस्या समाधान कराने की माँग किया।वही धरना प्रदर्शन के दौरान महामंत्री नन्द किशोर सिंह का कहना रहा कि तहसील में संजय श्रीवास्तव व अशोक कुमार दुबे लेखपाल द्वारा आये दिन पैसा लेकर काम किया जाता है साथ ही तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पैसा लेकर काम किया जाता है बगैर पैसे का को काम नही किया जाता है।वही इस सम्बंध में एसडीएम राजातालाब सिद्धार्थ यादव का कहना रहा कि मेरे द्वारा बार बेंच की मीटिंग के लिए बुधवार का समय दिया गया है अधिवक्ता गण आकर मीटिंग करेंगे जो भी मीटिंग के दौरान भष्ट्राचार की शिकायत आयेगी उसका संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।भष्ट्राचार की शिकायत मिलने पर दो लेखपालों के खिलाफ मैंने खुद आरोप पत्र जारी किया हूँ जो भी शिकायत मेरे यहाँ आयेगी मैं सभी शिकायतो का स्वत: संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करूँगा।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा,महामंत्री नन्द किशोर सिंह,भूपेंद्र,राजेश कुमार सिंह,सुनील सिंह पंकज,विश्वजीत,अखिलेश इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।फोटो*