✍️निशिकांत तिवारी

🟥देवरिया
विकास खंड बैतालपुर के ग्राम सभा कोइलगड़हा में चौपाल (गांव की समस्या,गांव में समाधान) का आयोजन किया गया।चौपाल में मुख्य रूप से आवास,वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री सम्मान निधि व शौचालय संबंधित आवेदन आये,जिसका तत्काल समाधान किया गया।एक व्यक्ति के परिवार का सदस्य,जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था,चार -पांच दिन से गायब है।इसकी सूचना पुलिस को दिया गया।पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने गौवंशीय पशुओं को लम्पी बीमारी से बचाव के उपाय बताए।गांव में सैनेटाईजेशन हेतु प्रधान को निर्देशित किया।पशुपालकों को मच्छर,मक्खी व किलनी से पशुओं को बचाने के लिए कहा।पशुओं को लम्पी का टीका लगाया गया।चौपाल में ग्राम प्रधान अतुल श्रीवास्तव,ग्राम सचिव नन्हें सिंह,राजस्व निरीक्षक विशाल नाथ यादव, लेखपाल रंजीत यादव,कृषि विभाग से जयप्रकाश मौर्य व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।