✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्रामपंचायत जयराम कोल में प्रधान धनराज निषाद की अध्यक्षता में बुधवार को चौपाल का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर सरवन निषाद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा स्वागत गीत के साथ शुरू हुआ।उक्त अवसर पर विधायक श्री निषाद ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।जनमानस को दफ्तर का चक्कर न लगाना पड़े इसीलिए गावों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।उक्त अवसर पर किसान सम्मान निधि के 75,आय के 4, आय के लिए 2,निवास के लिए 4 आवेदन आए।राशन कार्ड का 1,परिवार नकल के रजिस्टर के लिए 3 तथा आवास के लिए 9 आवेदन आए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 71 मरीज देखे गए,46 को कोविड 19 का टीका ,6 लोगो आर आई वैक्सीन का टीका लगा।2श्रम कार्ड जारी किया गया।जिनको पेंशन मिलना बंद हो गया है उन्हे बताया गया कि आप लोग अपना आधार कार्ड प्रमणीकरण करा ले वर्ना बिना आधार कार्ड प्रमाणीकरण के पेंशन रुकी रहेगी।उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार अलका सिंह,कृषि विभाग से राम शब्द गौतम,लेखपाल रवि कुमार,आपूर्ति निरीक्षक इंद्रेश तिवारी,एडीओ पंचायत अमित चौधरी,एडीओ आईएसबी छोटेलाल यादव,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 ईश्वरलाल,ए बी एस ए भारत भूषण जयसवाल,श्रम विभाग के अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।