✍️रिपोर्टर – कैलाश पाण्डेय

🟥बस्ती हरैया विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरी ओझा जन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन आपके द्वार के माध्यम से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने हर्रैया ब्लाक के खैरी ओझा गांव में चौपाल लगाकर विकास योजनाओं का सत्यापन किया, लोगों की समस्याओं को सुना तथा लाभार्थी परियोजनाओं में उन्हें लाभान्वित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक गांव में अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों का चयन करें तथा उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं। इस मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी गुलाबचंद भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यालय या तहसील जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अधिकारी गांव-गांव जा रहे हैं तथा उनकी समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित कर रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। पूरे जिले में आज 7 गांव में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां अधिकारी पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसका निराकरण कर रहे हैं।
चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने चौपाल कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, पराली से खाद बनाने के लिए डी कंपोजर वितरित किया। श्याम सुंदर तथा शुभम दिव्यांग का पेंशन के लिए फार्म भरवाया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी आलोक उपाध्याय ने वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का नाम पढ़ करके सुनाया और उनको पेंशन की धनराशि प्राप्त होने का सत्यापन किया। डीपीआरओ ने बताया कि गांव में कुल 184 परिवार है, जिसमें से 179 का शौचालय बन गया है। शेष पांच का फार्म भरवा लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत सहायक संध्या ओझा को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आईडी प्राप्त हो गई है। वे आर्थिक गणना सूची, अंत्योदय एवं पंजीकृत श्रमिक के छूटे हुए लोगों का 1 सप्ताह में कार्ड बना देंगी।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, आईसीडीएस, उद्यान, रेशम, एनआरएलएम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रम, खाद एवं रसद, मिशन शक्ति के स्टाल लगाए गए थे। जिलाधिकारी ने आईसीडीएस स्टाल पर 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाया तथा जल से सिंचित किया। चौपाल में उन्होंने चंद्रिका, संदीप कनौजिया, बादामादेवी, दयाशंकर, किसनौता को आयुष्मान कार्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने शत्रुघ्न, विरेंदर ओझा, भीम शंकर, संतोष कुमार को डी कंपोजर प्रदान किया।
चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने शौचालय, 4 सीसी रोड, मनरेगा के कार्यों, लघु सिंचाई के अंतर्गत निःशुल्क बोरिंग, छुट्टा पशुओं, आरोग्य मेला की समीक्षा किया। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी गांव से दूर है, इसलिए वे आरोग्य मेला का लाभ नहीं ले पाते हैं। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि 27 नवंबर रविवार को खैरी ओझा गांव में आरोग्य मेला लगा कर सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा समुचित इलाज कराएं मीडिया के सवालों पर जिला अधिकारी द्वारा न्याय पंचायत केशवापुर मैं बरसों से बने गौशाला के बारे में किसानों का सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं से नुकसान सरकार और जिले के आला अधिकारियों के बार-बार निर्देशों के बाद गौशाला से लाखों रुपए का भुगतान तो करा लिया गया है लेकिन अभी तक एक भी छुट्टा पशुओं की संख्या नहीं है इस सवाल पर जिला अधिकारी महोदय ने तत्काल वीडियो हरैया आलोक दत्त उपाध्याय एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अब देखना यह है की केशवापुर गौशाला में विभागीय कार्रवाई कितनी होती है
चौपाल कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आर.पी. मिश्रा, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डॉ. अश्वनी तिवारी, डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, नमिताशरण, अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, संदीप वर्मा, रितेश सिंह, सावित्री देवी, सत्यवीर सिंह, सचिव दुर्गा प सचिव राम सुभाष चौधरी अनिल सिंह दुर्गा प्रसाद संदीप चौधरी हीरा सिंह दीपक कुमार बजरंग बाण दिनेश श्रीवास्तव सहित ब्लॉक सभी B कर्मी ग्राम प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।