🟠उमानाथ यादव-

🟥रायबरेली- जनपद में चैत नवरात्रि के शुभ अवसर पर जिले भर में मढ़ी देवी मंदिर मनसा देवी मंदिर चंद्रिका देवी मंदिर दुर्गा माता मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में नवरात्रि अवसर पर लोगों में भक्ति के साथ लोगों ने पूजन अर्चन शुरू कर दिया तथा घरों में भी कलश स्थापना कर पूजन अर्चन किया तथा लोगों ने नवरात्रि अवसर पर 9 दिन तक व्रत भी रखने का संकल्प लिया और अपने परिवार की शांति और सुख समृद्धि के लिए दुर्गा माता से आशीर्वाद की कामना भी किया और नवरात्रि अवसर पर शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामायण और पूजा स्थलों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और गांव में बने मंदिरों पर महिलाओं द्वारा नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा माता के भजन गीत भी गाए जाते हैं इसी तरह से डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नाथ खेड़ा गांव में स्कूली बच्चों द्वारा गांव के बाहर माता की चबूतरे पर रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और गांव के मनीष कुमार एवं रौनक यादव ने बताया कि इस मंदिर में जो भी व्यक्ति श्रद्धा भक्ति के साथ पूजन अर्चन करता है उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर माताजी उसके मनोकामना को को पूरा करती हैं इस रामायण कार्यक्रम को हरी लाल यादव मुकेश कुमार आशीष यादव सहित कई बच्चे चंदा इकट्ठा कर रामचरितमानस का कार्यक्रम चैत और शारदीय नवरात्र में कराया जाता है इसी प्रकार से मुराई बाग में नवदुर्गा जन कल्याण समिति के द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया उसने कार्यक्रम के आयोजक अजय शुक्ला राकेश जयसवाल राजेंद्र वैश्य के द्वारा कराया जाता है इसी तरह से डलमऊ गंगा घाटों पर भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली तथा श्रद्धालु जिले के बछरावां लालगंज हरचंदपुर शिवगढ़ महाराजगंज तिलोई डीह सलोन लखनऊ उन्नाव बाराबंकी फैजाबाद अमेठी सुल्तानपुर सहित विभिन्न स्थानों से लोग आकर पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई तथा गंगा मैया के उद्घोष के साथ जय कारे भी लगाते रहे और डलमऊ के सड़क घाट वीआईपी घाट संकट मोचन घाट रानी का शिवाला पथवारी देवी घाट सहित विभिन्न घाटों पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई वहां पर स्थित संकट मोचन मंदिर गौरा पार्वती मंदिर माता पथवारी देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन भी किए तथा अपने परिवार के सुख शांति की कामना किया तथा सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ मां पथवारी देवी मंदिर में देखने को मिली इसी प्रकार से जिले के गेगासो बादशाह पुर तीर का पुरवा चंदनिया घाट कोल्हापुर घाट लुक चांदपुर घाट मोहद्दीनपुर घाट रालपुर घाट गोकना घाट सहित विभिन्न घाटों मे भोर सुबह से घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली तथा अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया और पंडो और पुजारियों को दान दक्षिणा भी दिया गोकना घाट के गोकर्ण नाथ सीमित के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग गंगा घाटों पर पहुंचकर मा पतित पावनी के जल में आस्था की डुबकी लगाइए और पूजन अर्चन कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया