🟥संत कबीर नगर । लुटेरी गैंग की चार महिलाओं को धनघटा पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया । इस गैंग के पास से पुलिस ने सोने का कान का टप्स , मंगल सूत्र एवं चेन का टूटा कुण्डा बरामद किया । गिरफ्तार महिलाओं कविता , मीरा , सुनीता एवं गुड्डी को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया ।

मामला धनघटा थानाक्षेत्र का है । पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर ने बताया कि प्रकरण में मीरा पाल पत्नी मुरारी लाल ग्राम पिपरपाती ऐतहमाली थाना लालगंज जिला बस्ती ने अभियोग पंजीकृत कराया है । वादिनी का आरोप है कि वह 4 दिसम्बर 2022 को अपने मायके गोरखपुर से वापस गांव जा रही थी । मायके में वह अपनी भतीजी की शादी में गई थी । वादिनी नाथनगर से टेम्पो पकड़कर जा रही थी । रास्ते में भीड़ का फायदा उठा कर चार महिलाओं ने सोने का चेन , मंगलसूत्र और कान का टप्स खींच लिया । वादिनी के सूचना पर उसके रिश्तेदार कमलेश पाल एवं संदीप पाल आ गए । इनके सहयोग से लुटेरी गैंग को पकड़ लिया गया । लुटेरी गैंग की महिलाओं को धनघटा पुलिस के हवाले किया गया । पूछताछ में इन महिलाओं ने अपना नाम कविता पत्नी सनी निवासी जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर तथा तीन मीरा पत्नी दिलीप एवं सुनीता पत्नी सुरेन्द्र ग्राम मुड़ियारी थाना महुली एवं गुड्डी पत्नी पप्पू ग्राम भुवरियां थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर बताया । इन आरोपी महिलाओं के विरुद्ध धारा 392 , 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं को न्यायालय रवाना किया गया । न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया