🔴वाराणसी चोलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र मे बीते 10 तारीख की शाम करीब 05.00 बजे अवधेश कुमार पुत्र शदेवलाल निवासी ग्राम हाजीपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी की पत्नी संजू देवी राखी बांधने घर से औसानपुर टेम्पो से जा रही थी कि गोसाईंपुर के पास एक बाइक पर दो बाइक सवार संजू देवी से टेम्पू मे झपट्टा मारकर पर्स छीन लिये तथा संजू देवी टेम्पो से नीचे सड़क पर गिर गयी जिससे उन्हें काफी चोट आई जिसके बाद उन्हें इन्फिनिटी केयर अस्पताल भोजूबीर में भर्ती कराया गया। जहां पर तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण ट्रामा सेन्टर बी0एच0यू0 रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना चोलापुर वाराणसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के द्वारा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र एवं प्रभारी इन्टेलिजेन्स विंग निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं स्वाट प्रभारी उ0नि0 मनीष मिश्रा व सर्विलांस प्रभारी राहुल शुक्ला के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। क्राइम ब्रान्च, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल तथा थाना चोलापुर पुलिस द्वारा धरातलीय अभिसूचना व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अनवरत प्रयास व तकनीकी सहायता तथा मुखबिर खास की सूचना पर रविवार को बार्डर दानगंज चंदवक से दो अभियुक्तगण रोहन गौतम पुत्र मिस्टर गौतम निवासी रामपुर अन्दोई थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ व दीपक कुमार पुत्र तीरथ राम निवासी रानीपुर धरवारा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हालपता रामपुर अन्दोई थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ मय घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर नं0 UP50 CE1958 के साथ गिरफ्तार किये गये। इनके पास से मृतका संजू देवी का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान बताया बीते 10 तारीख को शाम को करीब 05.00 बजे एक टेम्पो में एक औरत बैठी थी जिसका हम लोगों ने पर्स छीनने की कोशिश किये परन्तु उसने अपना पर्स नहीं छोडा तब हम लोगो ने झपट्टा मारकर पर्स छीन लिये । पर्स छीनने में वह महिला टेम्पो से गिर गयी । हम लोग पर्स लेकर भाग गये। पर्स में रखे गहने को हम लोगों ने बिन्द्रा बाजार के सोनार सन्दीप वर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी बिन्द्रा बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ को बेच दिये हैं जिससे प्राप्त पैसा हम लोगों ने खर्च कर दिया.इसके पश्चात उपरोक्त टीम द्वारा अभियुक्तगणों की निशांदेही पर सन्दीप वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी बिन्द्रा बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक जोड़ा पाजेब बरंग सफेद धातु, एक जोडा पायल सफेद धातु, दो जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक अदद सफेद धातु का राखी, एक अदद लाकेट पीली धातु, छः अदद पीली धातु का दाना जो मृतका संजू देवी के पर्स में था , बरामद किये गये व उपरोक्त संदीप वर्मा को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।