🛑जनपद संतकबीरनगर

*थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय चंगेरा मंगेरा में 02 बार हुई चोरी की घटना के सामानों व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण*

*1-दिनांक 14.05.2023 को थाना को0 खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट चंगेरा मंगेरा में विक्षान कक्ष का ताला तोड़कर कक्ष में रखा कम्प्यूटर, मानीटर, 03 अदद सीपीयू, 01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद साउन्ड, व्हील चेयर आदि इलेक्ट्रानिक सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिसके संबंध में दिनांक 16.05.2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट चंगेरा मंगेरा के प्रधानाध्यापक की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 463/2023 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।*
*2-दिनांक 26.08.2023 को थाना को0 खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट चंगेरा मंगेरा के के प्रधानाध्यापक द्वारा सूचना दी गयी कि विद्यालय के विक्षान कक्ष का ताला तोड़कर कक्ष में रखा 01 बोरा चावल, 01 बोरा गेंहु, 50 स्टील का गिलास, 12 स्टील का चम्मच, 05 स्टील के प्लेट के साथ बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए रखा तेल, मसाला, हल्दी, नमक, दाल, सोयाबीन व प्याज अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिसके संबंध में दिनांक 26.08.2023 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 867/2023 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।*

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर *श्री अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती *श्री आर0के0 भारद्वाज* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के मार्गदर्शन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद *श्रीमती दीपांशी राठौर* के निकट पर्यवेक्षण में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद *श्री सर्वेश राय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 31.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर कठिनईया पुलिया चगेरा मगेरा के पास से 05 अभियुक्तगण नाम पता 1- गौरव यादव पुत्र रुदल यादव निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद 2 – दीनदयाल चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद 3 – शिवम मद्देशिया पुत्र दशरथ मद्देशिया निवासी बंजरिया पूर्वी थाना कोतवाली खलीलाबाद 4- सूरज शर्मा पुत्र रामजीत शर्मा निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद 5- सनी चौधरी पुत्र महेन्द्र चौधरी निवासी पिपरा कला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट चंगेरा मंगेरा में चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
*उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 463/2023 धारा 457 /380 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 867 / 2023 धारा 457 / 380 भादवि का सफल अनावरण हुआ है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है ।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬–*
1- गौरव यादव पुत्र रुदल यादव निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2 -दीनदयाल चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
3 – शिवम मद्देशिया पुत्र दशरथ मद्देशिया निवासी बंजरिया पूर्वी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सतकबीरनगर ।
4- सूरज शर्मा पुत्र रामजीत शर्मा निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
5- सनी चौधरी पुत्र महेन्द्र चौधरी निवासी पिपरा कला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।

*बरामदगी का विवरण –*
02 अदद मोटरसाइकिल, 04 बोरी में कुल 103 कि0ग्रा0 चावल, 32 स्टील का गिलास,10 अदद स्टील का चम्मच, 03 अदद मानीटर, 01 अदद C.P.U. 01 अदद लेन पिन्टर, 03 अदद की पोर्ड, 01 अदद UPS, 01 अदद साउण्ड, 02 अदद रिवाइव चेपर, 01 कैरम बोर्ड, 04 अदद स्टैम्प, 01 अदद फुटबाल, 02 अदद बैडमिंटन, 01 अदद वालीवाल नेट।
*विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये चोरी करते हैं । हम लोगों द्वारा मिलकर बरामद दोनों मोटरसाइकिलों से ग्राम चंगेरा मंगेरा के सरकारी विद्यालय से दिनांक 14.05.2023 व दिनांक 25.08.2023 की रात्रि में चोरी किये थे । अभियुक्तगणों की निशानदेही पर गौरव यादव के घर से चार बोरे में कुल चावल 103 कि0ग्रा0 चावल बरामद कराया गया । दीनदयाल के घर से 32 अदद स्टील का गिलास, स्टील का 12 अदद चम्मच बरामद किया गया । टेमा रहमत चौराहा विष्णु मद्देशिया की दुकान से 02 अदद डिवाइस रिवाइव चेपर, 01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद साउन्ड बाक्स, 01 अदद कैरम बोर्ड, 01 अदद फुटबाल, 02 अदद बैडमिंटन, 01 अदद वालीबाल नेट, 04 अदद स्टैम्प बरामद किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –*
उ0नि0 श्री हरेन्द्र नाथ राय मय हमराह कर्मचारी गण हे0 का0 रामरतन तिवारी, HC अजय सिंह, का0 सन्तोष चौहान, का0 बव्वल यादव, का0 सोहन कुमार ।