मऊ / अपने मधुर व्यवहार एवं कुशल कार्यशैली के धनी रहे जिला सूचना अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का लखनऊ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में स्थानांतरण होने के पश्चात आज जनपद के पत्रकारों द्वारा एक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व डीआईओ जितेन्द्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा समस्त पत्रकार संघ मऊ की तरफ से प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र,बुके देकर स्वागत किया गया,साथ ही नवागत जिलासूचनाअधिकारी धनपाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अंगवस्त्रम तथा बुके देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहारा के ब्यूरो चीफ प्रदीप सिंह ने कहा कि डीआइओ साहब न सिर्फ एक अधिकारी की भूमिका में रहे बल्कि पत्रकारों के हर सुख दुःख में शामिल रहते थे और कोई गलती होने पर एक अभिभावक की तरह समझाने का भी काम करते थे हम पत्रकार आशा करते हैं कि आप जहां भी रहें अपना सानिध्य बनाए रखियेगा। हिंदुस्तान ब्यूरो चीफ संजय मिश्रा ने कहा कि आपका कुशल निर्देशन में पत्रकारों के सहयोग के लिए जनपद के पत्रकार आपको हमेंशा याद रखेंगे।पत्रकार अजय सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अपने भाई जैसा प्यार और सानिध्य देते थे और एक गुरु की तरह पत्रकारिता का गुर भी सिखाते थे।‌वहीं खरी दुनिया के संपादक ब्रह्मानंद पांडेय ने कहा कि डीआईओ पत्रकारों एवं अधिकारियों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित करते थे जो एक सफल सूचना अधिकारी की पहचान होती है। कार्यक्रम को यू०एन०आई० के पत्रकार श्रीराम जायसवाल तरूणमित्र के ब्यूरो चीफ संजय राय, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार जे०पी०साहनी,अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार सुबाष यादव,ई० टी०वी०के वरिष्ठ पत्रकार वेद मिश्रा, ए०वी०पी०से राहुल सिंह वरिष्ठ पत्रकार रंजीत राय, पुनीत श्रीवास्तव, ने संबोधन कर स्वागत किया।अपने स्वागत से भावविभोर पूर्व सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद में 9 वर्ष का समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला यहां पर पत्रकारों को मैं कभी पत्रकार के नजर से नहीं देखता था अपना भाई मानता था। जितना प्यार और सम्मान इस जनपद से मिला उसका आभारी रहूंगा।इसी क्रम में नवागत डी०आई०ओ०धनपाल सिंह ने कहा कि जितना प्यार और सम्मान पुराने साहब से आप लोगों को मिला मैं भी प्रयास करूंगा कि आप लोगों को इतना ही सम्मान दूं और आपसे अपेक्षा करता हूं कि आप भी मेरा भरपूर सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में दूरदर्शन के डा०आजाद नोमानी,मा०प्रा०पत्रकारगण में आनंद गुप्ता, विनोद सिंह,अमित त्रिपाठी,चंद्र प्रकाश तिवारी, प्रवीण राय, हरिओम राय,पिंकू मिश्रा, उमाकांत मिश्रा एवं स्वतंत्र चेतना ब्यूरो चीफ विकास सिंह निकुम्भ,जनवार्ता के अमित राय,विवेक सिंह दैनिक भास्कर से जितेन्द्र वर्मा,अमित चौहान, अमरजीत आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मा०प्रा०पत्रकार प्रवीण राय ने किया।