🔴सन्तकबीर नगर/पौली ब्लॉक क्षेत्र के बड़ौदा यूपी बैंक रामपुर बारहकोन्नी द्वारा ग्राहक संगोष्ठी का कैम्प का आयोजन किया गया था कैम्प में समुह कि महिलाओं और क्षेत्र के ग्राहकों से व्यापार और उद्योग कृषि में बैंक से लाभान्वित होंगे किसान ब्यापारी और समुह कि महिला से भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जैसे व्यापारी को बैक से लेन देन ठिक से करने पर बैंक उन्हें व्यवसाय में लाभ देगी और समुह कि महिलाओं को उत्पादन बैंक उन्हें सहयोग करेगी और भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सीसीएल योजना में आप एक साल में 150हजार देगी आप साल भर खाते का संचालन सुचार रूप से संचालित किया तो दुसरे साल तीन लाख कर देगी इसी तरह पांच साल में आप को 20लाख तक दे देगी और और समुह कि महिलाएं अगर उत्पादन सुरू कर के स्वदेशी समानों को कम मुनाफे में काम सुरू कर दे तो संख्या के आधार पर आय दोगुनी हो सकती है और हमारा बैंक और सरकार भी सहयोग करेगी इसी तरह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा वार्षिक योजना, जीवन ज्योति योजना के बारे में जानकारी दी मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक सी पी राम द्वारा जानकारी दी और शाखा प्रबंधक बिजय कुमार ने समुह के लोगों से विस्तृत जानकारी दी और ग्राहकों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग ब्यापार और किसानों व समुह केलिए सरकार अनेक प्रकार कि योजना संचालित कर रही है सह प्रबन्धक कौशल कुमार चौरसिया और महिला समुह के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला बीसी सखी जानकी देवी, ममता कमला,मीरा,माधूरी कलावती,रिता देवी,शौलेन्दर, जानकी जायसवाल फुलचंद यादव ओरी यादव जुल्फेकार अली, सुनील चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे