🟠 अयोध्या। रुदौली । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बसौढी पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम सभा में गंदगी का अंबार का भरा पड़ा है।ना तो उसकी सफाई के लिए ग्राम में नियुक्त सफाई कर्मी ध्यान दे रहे हैं ।और ना ही ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सेक्रेटरी महोदय उस पर ध्यान देते हैं। इस संबंध में ग्राम वासियों द्वारा कई बार शिकायत ब्लॉक पर एवं ग्राम प्रधान से भी की गई है। लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। जिससे डेंगू मच्छरों की भरमार गांव सभा में हो गई है।तथा मासूम बच्चों को विद्यालय आने जाने में शिक्षा ग्रहण करने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। और संक्रमण रोगों के फैलने की पूरी संभावना पैदा हो गई है। कई लोग डेंगू के चपेट में आ चुके हैं। फिर भी विकास विभाग एवं ग्राम प्रधान मौन धारण किए हुए हैं। जो इस वीडियो चित्र में साफ साफ दिखाई पड़ रहा है। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री भारत सरकार का स्वच्छ मिशन स्वच्छ भारत योजना के तहत ग्राम सभा में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसौढी एवं गांव की साफ सफाई हो सकेगी या नहीं-?

सूजर्मणि पांडेय ब्यूरो चीफ