बोले ग्राम प्रधान अब होगी चौमुखी विकास

वाराणसी/-पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकास खण्ड अंतर्गत कपरफोरवा को गत दो वर्ष पूर्व राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने लिया है गाँव को सांसद आदर्श गाँव के रूप में गोद।ज्ञात हो कि सात हजार आबादी वाले गाँव मे गत पंद्रह वर्षो से ना तो आंगनबाड़ी केंद्र हैं ना ही पंचायत भवन इसके साथ साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर,आवास,सड़क,सीवर लाइन की समस्या जस का तस बना हुआ था वर्तमान ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव के समक्ष ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या को अवगत कराया समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए कपरफोरवा के ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव ने लोगो को नव वर्ष का उपहार देते हुए तीन सौ मीटर सीवर लाइन निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ शुरू कराया सीवर लाइन निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।विदित हो कि वर्ष 2019 में कपरफोरवा गाँव को उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने गाँव को गोद लिया है।गाँव के ग्रामीण बंशलोचन दुबे का कहना रहा कि पंद्रह सालों से कोई ग्राम प्रधान सीवर लाइन व किसी भी समस्या के बाबत कोई कार्य नही किया था वर्तमान ग्राम प्रधान मनीष द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो गाँव मे चर्चा का विषय बना हुआ है।ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव का कहना रहा कि गाँव में चौमुखी विकास करना हमारा संकल्प है विकास करके ही रहूँगा लोगो के समस्याओं का समाधान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी,राज्यसभा सांसद द्वारा गाँव को गोद लिया गया है जल्द ही पंचायत भवन,आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ साथ आवास,सड़क इत्यादि की सुविधा जल्द ही लोगो को मिलेगी।फोटो