वाराणसी रोहनिया/-तहसील राजातालाब पर सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार राजातालाब मीनाक्षी पाण्डेय ने फरियादियों की फरियाद सुनी और जल्द से जल्द जांचोपरांत समस्या समाधान का सभी फरियादियों को आश्वासन दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान जक्खिनी प्रशांत उपाध्याय ने ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि जिस पर ग्रामीण पेयजल योजना हेतु प्रस्तावित है के बाबत क्षेत्रीय लेखपाल अशोक कुमार दुबे ने बगैर जानकारी दिए सरकारी भूमि की कर दी पैमाइश के संबंध में पुनः जांच कराने की मांग की, बीरभानपुर निवासी अधिवक्ता शोभनाथ ने तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों भू माफिया के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का मांग किया उनका कहना रहा कि सरकारी भूमि के चारों तरफ लोगों का अवैध कब्जा है सैकड़ों बार अप्लीकेशन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तहसील के आला अधिकारी भू माफियाओं कब्जे तारों से मिले हुए है,बरकी निवासी मोहित पाण्डेय ने सार्वजनिक रास्ता से अतिक्रमण हटवाने तथा गड़े हुए पत्थर को उखाड़ने के बाबत कार्यवाही की माँग की,बेनीपुर निवासी अशोक कुमार,हरिभानपुर निवासी औरंगजेब,राजातालाब निवासी मुन्ना सोनकर,बरकी अशोक पाण्डेय ने भूमि विवाद को लेकर समस्या समाधान की माँग की,अदमापुर निवासी राम नरेश यादव ने सड़क मरम्मत तथा पानी निकासी के समस्या समाधान की माँग की तथा मटूका निवासी नंद कुमार ने नाली चकरोड से अतिक्रमण हटवाने की माँग अधिकारियों से की।ज्ञात हो कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुँचे बरकी निवासी मोहित पाण्डेय का आरोप रहा कि आराजी नम्बर चकमार्ग 1080 जो सार्वजनिक रास्ता है उस पर गाँव के ही उर्मिला देवी पत्नी विजय शंकर पाण्डेय ने घर के गोबर कचड़ा सार्वजनिक सड़क पर फेंक अतिक्रमण कर ली है राजस्व विभाग द्वारा कई बार पैमाइश करते हुए पत्थर नसब करा दिया गया था जिसे भी विपक्षी विजय शंकर ने उखाड़ फेंका है के सम्बंध में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की माँग की।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुन रही तहसीलदार राजातालाब/प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पाण्डेय ने सभी लोगो को आश्वस्त किया कि सभी के समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।वही इस बाबत तहसीलदार राजातालाब मीनाक्षी पांडेय का कहना रहा कि ग्राम प्रधान जक्खिनी द्वारा जो शिकायत की गई है वह एक गंभीर विषय है टीम गठित कर पुनः क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया है संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 125 प्रार्थना पत्र पड़े है जिसमें से 8 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से सीओ सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी,तहसीलदार न्यायिक विकास पाण्डेय,एसडीओ विधुत दिलीप पाण्डेय,एबीएसए आराजी लाइन राम टहल,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार,सीडीपीओ सेवापुरी सहित समस्त राजस्व कर्मचारी व अधिकारी तथा पुलिस विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभाग के लोग उपस्थित रहे।फोटो*