मेला में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल की संख्या बढ़ी, महिला पुलिस भी रहेगी तैनात

24 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे की होगी निगरानी

✍️ANA/Indu Prabha

🟠खगड़िया। फरकिया इलाके का सुप्रसिद्ध गोपाष्टमी मेला का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ गौ पूजन कर डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में डीएम ने कहा वैसे तो यह गोपाष्टमी मेला वर्षों पुराना है मगर इस वर्ष खास बनाने का भरसक प्रयास किया गया है। मेले में अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रण करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, इसके तहत 24 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और गौशाला परिसर में एक कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। मेले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई। आगे डीएम ने कहा महिला पुलिस को भी जगह जगह तैनात किया गया है। डीएम ने कहा गौ सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है l डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्री गौशाला समिति अमित अनुराग के कार्य कलापों की चर्चा करते हुए कहा इनके कार्य काल में गौशाला समिति के आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों की सहभागिता को सराहा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष अमित अनुराग ने कहा एक मुद्दत के बाद गौशाला समिति के सदस्यों का विधिवत चुनाव हुआ। आगे उन्होंने कहा नवनिर्वाचित सचिव प्रदीप दहलान एवं सदस्यों का प्रयास है कि गौशाला की प्रगति निरन्तर होती रहे। नए सचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच पर उपस्थित अपर समाहर्ता राशिद आलम, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित अनुराग, आरक्षी अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार, बजरंग बजाज आदि ने अपने अपने विचार रखे। संचालन डॉ एस के पंसारी ने किया।