🟥देवरिया,

20 से 26 जून 2023 सागर मध्यप्रदेश,गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि,अन्य कृषि प्रणालियों, कृषि प्रबंधन व संपूर्ण कृषि विकाश मॉडल पर 7 दिवसीय प्रैक्टिकल कार्यशाला।
व 27 से 28 जून 2023 ,
गौ आधारित मल्टिलेअर कृषि,कृषि प्रबंधन व संपूर्ण कृषि विकास मॉडल पर 2 दिवसीय सामान्य कार्यशाला का आयोजन। सुबह 10.30 से शाम 6 बजे तक।
जो किसान भाई बहन भाग लेना चाहे वो सागर मध्यप्रदेश की कार्यशाला मे निशुल्क रजिस्ट्रेशन व अन्य जानकारी हेतु अपना नाम,मो.न ओर अपना पता शिविर का दिनांक लिखकर 9755966275 वाट्सप करे।

*प्रशिक्षण व आवास स्थान* – जैविक कृषि केंद्र, ग्राम -कपुरिया झाँसी रोड सागर मध्यप्रदेश(सागर रेल्वे स्टेशन से 5 किलो मीटर , सागर रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड SGO )

गूगल map- https://maps.app.goo.gl/zvk8hcy7akoedqgV7
*नोट* – प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है पर भोजन, आवास एवं शिविर की अन्य व्यवस्थाओं हेतु शुल्क देय होगा, अपना आधार कार्ड लेकर आए ।
शिबम सेवा संस्थान ,रुद्रपुर देवरिया के प्रबंधक / सचिव मृत्युंजय प्रसाद विशारद ने पूर्वांचल के किसानों से इस कार्यशाला का लाभ उठाने की अपील की है।