✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा गोवर्धन – तीन थानों की पुलिस और अधिनस्थ अधिकारियों के साथ देवसेरस पहुंचे एसएसपी के जूतों की आहट सुन अपराधी गांव छोड़ पड़ोसी राज्य राजस्थान की ओर भाग गए। हालांकि एसएसपी की मौजूदगी में गोवर्धन, बरसाना और मगोर्रा पुलिस ने देवसेरस गांव की गलियों एवं जंगलों में बने अपराधियों के ठिकानों पर पैदल गस्त कर खाकी का खौफ पैदा करने का संदेश दिया है जिससे अपराधी, अपराध छोड़ दें, वांछित सरेंडर कर दें, बच नहीं पाओगे। शुक्रवार को एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन के साथ अचानक गोवर्धन पहुंचे। गोवर्धन सर्किल के बरसाना मगोर्रा थाने का फोर्स बुलाकर साइबर अपराधियों के गण देवसेरस में दबिश दी। पुलिस के जूतों की आहट सुनते ही अपराधी गांव छोड़ कर पड़ोसी राज्य राजस्थान की सीमा की

 

 

 

 

 

ओर भाग गए। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने गांव की गलियों एवं जंगल में बने अपराधियों के ठिकानों पर पर दबिश दी। सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि गोवर्धन का देवसेरस साइबर अपराधियों का गण है, यहां की युवा पीढ़ी इस अपराध की ओर बढ़ रही है। अपराध से बचाने के लिए कई बार चौपाल लगाकर इन्हे समझाया गया। इसके बाद भी अपराध करने से अपराधी बाज नहीं आ रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में देवसेरस में अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। हाल ही में आधा दर्जन से अधिक पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। डीएम के अनुमोदन के उपरांत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।