मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा: ब्लाक प्रमुख गोवर्धन विपिन चौधरी द्वारा मथुरा मंडी चौराहा स्थित महाराजा ग्रुप कार्यालय पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व फूल चढ़ाकर गांधी जयंती मनाई गई । गोवर्धन के युवा ब्लॉक प्रमुख विपिन चौधरी द्वारा गांधी जयंती मनाई गई वहीं उन्होंने गांधीजी द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान के बारे में प्रकाश डाला ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गांधी जी ने अंग्रेजों से हमारे भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी उन्होंने कहा कि गांधी जी द्वारा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का लोगों आव्हान भी किया था और उन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा भी दिया था। यह लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ बढ़ती ही चली गई जिसका परिणाम यह निकला कि अंग्रेजों को आखिरकार भारत छोड़कर जाना ही पड़ा और हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से स्वतंत्र हो गया वहीं उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी एक बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे इसी के साथ साथ गोवर्धन ब्लाक प्रमुख विपिन चौधरी ने महाराजा ग्रुप कार्यालय पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नमन किया।