मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

🔴मथुरा/गोवर्धन: राजकीय मेला गुरु पूर्णिमा शुरू होने में करीब 25 दिन शेष बचें हैं। प्रशासन मेले को सफल बनाने को लेकर जी जान से जुटा हुआ है। गोवर्धन के प्रमुख मन्दिर मुखारविंद मुकुट और प्रसिद्ध चकलेस्व्रर महादेव मन्दिर के बीच मानसी गंगा पर एक सम्पर्क मार्ग बना हुआ है। जिसकी हालत बेहद खराब है। जिससे होकर गुरु पूर्णिमा पर हजारों लोगों की भीड़ मन्दिर पर दर्शन हेतू आती है। मगर प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नही है। स्थानीय निवासी जय गोपाल मुखिया ने बताया कि इस जर्जर रास्ते और इसके बगल में बनी हुई रतन छतरी की दीवाल कभी भी गिर सकती है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बारे में जय मुखिया जिला प्रशासन, नगर पंचायत प्रशासन और मुकुट मुखारविंद प्रशासन को तीन बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। मगर कोई भी कार्यवाही प्रशासन के द्वारा नही की गई है। प्रशासन से अनुरोध है कि कोई हादसा होने से पूर्व ही या तो इस मार्ग की मरम्मत करवाई जाए, या गुरु पूर्णिमा मेले पर इसको पूरी तरह बन्द कर दिया जाए। जिससे कि चलते मेले में कोई व्यवधान न आए।