मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा गोवर्धन– गोवर्धन के कस्वा अडींग के जंगल में विशालकाय अजगर मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। अजगर मिलने की सूचना ग्रमीणों ने वनविभाग को सूचना दी लेकिन कोई भी वनकर्मी नही पहुंचा ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़कर अडींग कस्वा स्थित नहर में छोड़ दिया। सोमवार को अडींग कस्वा के किसान रघुवीर यादव अपने खेत पर फसल देखने गया था। खेत पर घूमते समय किसान को अजगर विचरण करते दिखाई दिया उन्होंने गॉव के किसानों को सूचना दी। सूचना मिलते दर्जनों किसान व ग्रामीण जंगल पहुँच गए। ग्रामीणों ने अजगर मिलने की सूचना वनविभाग को दी लेकिन कोई वनकर्मी नही पहुंचा। गोविंदा ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, रामधन शर्मा, दीनदयाल शर्मा, भग्गा ठाकुर ,कन्हैया ठाकुर व विष्णु ठाकुर बमुश्किल से रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया। और अडींग कस्वा स्थित आगरा केनाल नहर में छोड़ दिया। वहीं किसानों में दहशत बनी हुई है कि किसी दिन नहर से निकलकर पशुओं को अपनी चपेट में न ले ले। वहीं ग्रमीणों ने वनविभाग के कर्मचारियों से अजगर को पकड़कर दूर छोड़ने की गुहार लगाई है।