सत्येंद्र यादव मथुरागोवर्धन। नगर पंचायत कार्यालय के ठीक पीछे गिरिराज जी की परिक्रमा के समीप कस्बा की आवासीय बारहद्वारी कालौनी में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बारहद्वारी कालौनी में जलभराब हो गया है। घरों में गंदा पानी प्रवेश कर गया है। पानी के भर जाने से मकानों को खतरा बना हुआ है। लोग घरों में कैद हो गये हैं। गौरतलब है बरसात के चलते बारहद्वारी कालौनी में जलभराब की समस्या पैदा होती है। इस बार भी गंदे नाले का पानी कालौनी में प्रवेश कर गया है। कालौनी में बने स्कूल व मकानों को गिरने का खतरा हो गया है। लोगों का कहना है कि जल निकासी का कोई साधन न होने से पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों में रहने वाले लोगों को छोटे-छोटे बच्चों को पानी में डूबने का खतरा बना हुआ है। कई घरों में पानी के कारण दरार तक आने लगी है। कई साल से चल रही समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। कई-कई दिन से पानी भरा होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। कालौनी में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। कालौनी के भीतर ही बच्चों का स्कूल है। कालौनी के रहने वाले निरोती सिंह राजपूत, योगेश खंडेलवाल, अंकित शर्मा, योगेश शर्मा आदि ने जिलाधिकारी से समस्या समाधान की मांग की है।