रविन्द्र सिंह रायबरेली,

रायबरेली। पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में राजपाल कश्यप के पहुंचने लर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राजपाल कश्यप ने कहा

वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति का अनावरण प्रशासन ने नहीं करने दिया।

मैं पूछना चाहता हूं भाजपा वालों से कि सदन में वीर सावरकर की फोटो क्यों लगाई गई है जबकि वह भारत के आजादी के समय जासूसी का काम करते थे ।

हमारी सरकार आएगी तो स्मारक के साथ-साथ फूलन देवी की मूर्ति जगह-जगह लगवाएंगे ।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो बाबा के क्षेत्र गोरखपुर में भी मूर्ति लगवाई जाएंगी मैं देखता हूं कौन क्या कर लेता है।

राजपाल कश्यप ने कहा जिस तरह यहां छावनी बना दी गई है और वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति लगाने नहीं दिया गया उससे अघोषित इमरजेंसी प्रदेश में मानी जा रही है ।

जो अन्याय पिछड़ो दलितों के साथ बीजेपी कर रही है उसका बदला जनता लेगी। जिस तरह सरकार पिछड़ों की अवहेलना कर रही है इससे सभी को पता चल गया कि यह दलित व पिछड़ों की विरोधी वाली सरकार है।