अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अमावा (रायबरेली) क्षेत्र के अहिरन के कोड़रा गांव जाने वाले रास्ते में बाढ़ का पानी भरने के कारण गांव टापू बन गया है । वही क्षेत्र का गांव पूरे तिलक मजरे बघेल बाढ़ की गिरफ्त में है । घरों के अंदर तक हुए जलभराव का मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित ने सोमवार की शाम बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया । और पूरे तिलक के लिए दो नावों की ब्यवस्था व प्रभावित परिवारों को अहेतुक सहायता प्रदान करवाई ।
बीते दिनों हुई बरसात क्षेत्र के अहिरन कोड़रा पासिन कोड़रा पूरे तिलक गांव के लोगों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन कर आई । जब जलभराव के चलते गांवों का मुख्य सड़कों से सम्पर्क टूट गया । और लोग घरों में कैद होकर रह गए । अहिरन कोड़रा पासिन कोड़रा पिंडारी खुर्द गांव जाने वाले रास्तों पर जलभराव हो गया । जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है । जान जोखिम में डालकर लोग इस रास्ते से गुजरते हैं । जबकि पूरे तिलक गांव के आधा दर्जन से अधिक घरो में पानी भर गया है । इन परिवारों के लिए खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है । मामला संज्ञान में । आने पर सोमवार की शाम 5 बजे एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित ने प्रभारी बीडीओ राजन सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया । इस संबंध में एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित ने बताया अहिरन कोड़रा गांव के रास्ते पर जलभराव है । जो धीरे धीरे खत्म हो जाएगा । यहां से पानी निकाला नहीं जा सकता है । जबकि पूरे तिलक में प्रभावित परिवारों को अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है । गांव के लोगों के आने जाने के लिए 2 नाव की व्यवस्था करा दी गई है । साथ ही बाढ़ प्रभावित कुछ परिवारों को घरों से निकलवा कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करा दिया गया है ।