वाराणसी/-आदर्श मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी में स्थित ग्राम सचिवालय का सुंदरीकरण व कायाकल्प देखकर अवलोकन करने आये खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह भाव विभोर हो उठे।उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ग्राम सचिवालय में दर्जनों स्थानों पर खड़े होकर के सेल्फी ली और इस कार्य की जमकर तारीफ करते हुए ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को यहां का फोटोग्राफ की फाइल बनाकर ब्लाक पर पहुंचाने का निर्देश दिया।ताकि पुरस्कार के लिए यह फ़ाइल प्रदेश सरकार को भेज सकूं।उन्होंने कहा कि देश में अगर ऐसे प्रधान सक्रियता दिखा दें तो विकास की गति को मूर्त रूप दिया जा सकता है।आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी के युवा सोच के युवा ग्राम प्रधान,प्रधान संघ के संरक्षक,मिशन सेवापुरी एफएनएल के सदस्य घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि जनता ने मुझे जो स्नेह प्यार दिया है।उस दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।उसी क्रम में मैनें चुनाव जीतने के मात्र चार महीने में गांव के विकास के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर 10 से चकरोड़ों पर इंटरलॉकिंग,13 हैंडपंप का रीबोर,70 वृद्धजनों को पेंशन,गांव में शत-प्रतिशत कोविड-19 का प्रथम डोज का वैक्सीन लगवाकर सफल संदेश देने, प्राथमिक विद्यालय जगापट्टी व प्राथमिक विद्यालय परसीपुर के भवन का कायाकल्प व बच्चों के लिए शौचालय,मूत्रालय,दिव्यांग मूत्रालय,गेट निर्माण,इंटरलॉकिंग,आंगनबाड़ी केंद्र में टाइल्स के साथ सुंदरीकरण का कार्य,आजादी के 75 साल बाद भूईली गांव में ग्रामीणों को आने जाने के लिए इंटरलॉकिंग लगाकर के रास्ता सुलभ कराया गया। ग्राम पंचायत में लगभग तीस लाख के उपर का कार्य काफी तेजी के साथ हो चुका है। वहीं जल्द ही परसीपुर गांव में पानी निकासी के लिए सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ होगा।इसके साथ तमाम ऐसे कार्य है जो विकास के गति को बढ़ावा दे रहा है।उन्होंने बताया कि गांव का झगड़ा गांव में निपटारा हो इसके तहत अब तक ग्राम सचिवालय में बैठकर दोनों पक्ष को समझाने बुझाने के बाद दर्जनों मामलों का निस्तारण कराया गया।जिसमें महिला मिशन जनसुनवाई के पर तैनात महिला कांस्टेबल की भूमिका साथ रही।भूईली गांव में भूल्लन विश्वकर्मा व अजय विश्वकर्मा के बीच 30 साल से विवाद कोर्ट में लटका हुआ था।जिसे ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने एक अच्छी पहल की शुरुआत कर मात्र आधे घंटे के अंदर मामला सुलझा दिया।आज दोनों पक्ष आपस में संतुष्ट होकर अपने विकास के पथ पर हैं।ग्राम प्रधान ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद जब मैं ग्राम सचिवालय पर कार्यभार लिया उस समय सचिवालय की स्थिति ठीक नहीं थी।जबकि ग्राम सचिवालय के मरम्मत के लिए साढ़े चार लाख रुपए स्वीकृत हुआ था जो चुनाव के चार माह पूर्व ही निवर्तमान ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर बंदरबांट कर दिए थे।सचिवालय की स्थिति देखकर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के मन में आया कि जहां मुझे बैठना है वह ग्राम सचिवालय अच्छा नहीं होगा तो गांव का विकास और मन कैसे अच्छा होगा।इसका संकल्प लेते हुए श्री यादव ने स्वयं अपने धनराशि से पंचायत भवन का सुंदरीकरण में वॉल पेंटिंग,रंग रोगन,टाइल्स,मेज कुर्सी,बिजली वायरिंग,पौधरोपण सहित तमाम ऐसे कार्य ग्राम सचिवालय में हुए हैं जो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कैसे हुआ है।इसका उदाहरण खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने अपने मुख से प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान जी के द्वारा बगैर सरकारी धन जो श्रद्धा का भाव दिखाई दे रहा है।वह सचमुच में तारीफे काबिल है।इनके इस कार्य मै बहुत ही प्रभावित हूं।इसी तरह सभी प्रधानों की सीख लेने की जरूरत है।खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह,एडीओएजी दिनेश सिंह सहित दर्जन भर के ऊपर सम्मानित ग्राम प्रधानों ने ग्राम सचिवालय पहुंचकर उसे देखने के बाद गदगद होकर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव को हृदय से बधाई दी।वही खंड विकास अधिकारी से लेकर के जितने लोग यहां आए हुए थे सभी ने हर जगह खड़े होकर के सेल्फी ली और जमकर तारीफ की।आधुनिक विचार धारा व युवा सोच रखने वाले ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने सरकारी धनराशि का इन्तज़ार न करते हुए,स्वयं की धनराशि से सचिवालय का कायाकल्प किया जो एक सराहनीय कदम है।ग्राम पंचायत जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के द्वारा करवाये गये सचिवालय के सुंदरीकरण को देखने पहुंचे हमारे खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह,एडीओएजी दिनेश सिंह,ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल,ग्राम प्रधान तेंदूई,ग्राम प्रधान पचवार,ग्राम प्रधान हीरमपुर,ग्राम प्रधान बरेमा, ग्राम प्रधान सत्तनपुर,ग्राम प्रधान महंगीपुर के अलावा किसान सहायक फुलझार प्रसाद,अजीत कुमार सिंह उर्फ आजाद,सतीश कुमार सिंह सहित अन्य सम्मानित ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर पहुंचकर अवलोकन करते हुए एल्फी लेने के बाद जमकर तारीफ किया।ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान जी द्वारा किये गये इस अद्वितीय कार्य से की क्षेत्र की जनता में खुशी व्याप्त है तथा इनके इस नेक पहल से हम सभी ग्रामवासी गौरवान्वित है।फोटो*