वाराणसी/-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर शनिवार को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रभात सिंह के नेतृत्व में समाजसेवियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को स्वच्छता के प्रति आगे आने का संकल्प दिलाया।स्वच्छता जागरूकता रैली का प्रभात सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।वही रामेश्वर महादेव मंदिर के समीप वरुणा नदी घाट की साफ-सफाई भी किया गया।इस मौके पर श्री सिंह ने गाँव के लोगो को जागरूक करते हुये कहा कि आप लोग कूड़ा रोड व घर के आस पास न फेंके,कूडे को एक जगह एकत्रित कर कम्पोस्ट खाद बनाने का काम करे। पालीथिन का प्रयोग न करें।साथ ही खुले में शौच न जाने व कूड़ा फेकने से घर में अनेकों प्रकार की बीमारियाँ आती है।जिससे लोग रोग से ग्रसित हो जाते है।उन्होंने बताया कि कूड़ा करकट जलाने से वायु प्रदूषण होता है।जिसके कारण लोग दमा के मरीज हो जाते है।जयंती अवसर पर क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों ने बापू के वेशभूषा में पदयात्रा निकाली।इस दौरान बच्चे “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम,ईश्वर अल्ला तेरे नाम सबको सनमति दें भगवान” का भजन करते हुए चल रहे थे।इस अवसर पर प्रभात सिंह जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ वीरेंद्र पटेल,आशीष राम,राहुल सिंह,त्रिभुवन मौर्य,सौरव सिंह,शशिकांत यादव,जेपी यादव,राम जतन यादव,प्रीतेश त्रिपाठी,अजीत यादव,सत्य प्रकाश यादव,काली नाथ सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।