🔴मिर्जापुर  राजगढ़, शान्ति निकेतन ई. का. पचोखरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न, पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान व दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया गया।
इस अवसर पर साफ,सफाई व खेल – कूद के साथ 02 अक्टूबर 2022 को 2652 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क एवं औषधीय उद्यान,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर के गेट के बगल मे खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2652 वें दिन के क्रम मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जामुन व मैनपत्ता के पौध का रोपण व शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देवी माँ को समर्पित देवी या गुड़हल के पौध का रोपण लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क एवं औषधीय उद्यान पचोखरा में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक,गुप्तेश सिंह व छात्र ,छात्राओं के साथ व ड्राइवर विजय बहादुर तथा सुपर्सन यादव के सहयोग से ग्रीन गुरु जी ने किया।
पौध रोपण के समय प्रमिला, अनामिका,लक्ष्मी, उमा,सीता,शिवानी,रिया,विक्टोरिया,सपना,आराधना,रूबी,किरन नामक छात्राएं व धर्मेन्द्र, विष्णु,राजा,शुभम,मोनू इन्द्रबली, सूरज व राजन मौर्य नामक छात्र साथ मे थे।