⭕उमानाथ यादव-

🛑रायबरेली- इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बारिश होने के कारण जिले के डलमऊ ऊंचाहार सरेनी विकासखंड क्षेत्र से होकर गंगा नदी गुजरती है और गंगा नदी पर क्षेत्र में ऊंचाहार डलमऊ लालगंज तहसील क्षेत्र के गांव भी आते हैं जिसमें विगत कई दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ाने के कारण विभिन्न क्षेत्रों के गांव में घुसने की संभावनाएं बढ़ गई थी लेकिन केंद्रीय जल आयोग डलमऊ के अनुसार बताया गया कि रविवार सुबह 8:00 बजे से गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है जबकि गंगा का जलस्तर खतरे की निशान लाल के करीब पहुंच गए हैं गंगा का जलस्तर रविवार सुबह 99 0 70 पर है और गंगा का जलस्तर 98360 के पार होने पर गंगा का जलस्तर बाढ़ मानी जाती है होने जबकि खतरे का निशान 99360 पर है जो की खतरे की निशान से करीब 25 सेंटीमीटर दूर है तथा ग्रामीण में गंगा की जलस्तर के गांव में घुसने को लेकर बेचैन हो गए सरेनी ब्लॉक के निसगर भुसु का पुरवा रालपुर गेगासो डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे पावरन जमाल नगर मोहिउद्दीनपुर चक मलिक अंबाह बबुरा रेवती सिंह एवं ऊंचाहार ब्लॉक के कई गांव के करीब गंगा का जलस्तर पहुंच गया है तथा वहां पर बोई गई धान की फसल उड़द मूंग बोया गया जानवरों का चारा सब्जियां इत्यादि की फसले डूब गई है तथा ग्रामीण को डर सताने लगा कि कब गंगा का जलस्तर घटेगा तब हम लोगों को राहत मिलेगी ग्रामीण सदन तिवारी रामकुमार सुरेश यादव शिव शंकर वर्मा राम सिंह फूल दुलारी सावित्री देवी प्रिया पूनम इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की तरफ से कोई सुविधा हम लोगों को नहीं मिल रही हैं जबकि अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं जबकि उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा लालगंज मनोज सिंह एवं उप जिलाधिकारी ऊंचाहार के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जा रहे हैं और लेखपालों की ड्यूटी बाढ़ चौकिया बनाकर लगाई गई है और गंगा के जल स्तर पर लेखपालों द्वारा 24 घंटे निगरानी की जा रही है