✍️उमानाथ यादव

🟥 सरेनी(रायबरेली)!गंगा का जलस्तर थमने का नाम नहीं ले रहा है,इससे कुटिया एहतमाली गांव के बासिंदों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं!निसगर-भक्ताखेड़ा मार्ग का अधिकांश हिस्सा बाढ़ के पानी से डूब गया है!इससे आवागमन में कठिनाई हो रही है!मवेशियों के लिए चारा की समस्या खड़ी होती जा रही है!ग्रामीणों ने नाव मुहैया कराने की मांग की है!गंगा की जलस्तर में गुरुवार को भी वृद्धि जारी रही!इससे धीरे-धीरे पूरे राम प्रसाद,पूरे अहिरन,पूरे सुकरू गांव बाढ़ के पानी से घिरते जा रहे हैं! अब गांव के करीब पानी पहुंचने वाला है!फसलें जलमग्न होने से मवेशियों के लिए चारे की भी समस्या खड़ी हो गई है!भूसा घरों में रखा है उसी से काम चलाया जा रहा है!उधर निसगर-भक्ताखेड़ा मार्ग का अधिकांश हिस्सा पानी मे डूब गया है,इससे आवागमन में कठिनाई हो रही है!बाइक व साइकिल सवार जोखिम उठाकर तेज बहाव से निकल रहे हैं!