✍️ उमानाथ यादव 09सितंबर2022

🟥रायबरेली– उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के डलमऊ तहसील से होकर गुजरने वाली गंगा एक्सप्रेसवे के डलमऊ फतेहपुर मार्ग में उतार-चढ़ाव ना होने से क्षेत्रीय नागरिकों के अलावा व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है क्योंकि आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में डलमऊ कस्बा एक धार्मिक स्थल है जहां से मां पतित पावनी भागीरथी डलमऊ कस्बे से होकर गुजरती हैं जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाते हैं पूर्णिमा और अमावस्या को भारी संख्या में लोग लखनऊ उन्नाव फतेहपुर बाराबंकी सुल्तानपुर प्रतापगढ़ अमेठी सीतापुर फैजाबाद गोंडा सहित कई जिलों के लोग चार पहिया मोटरसाइकिल साइकिल एवं पैदल चलकर गंगा मैया में गंगा स्नान करते हैं और इसके अलावा डलमऊ को कार्तिक मास में लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेले को भी प्रदेश सरकार द्वारा प्रांतीय मेला घोषित कर दिया गया है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर जिले से आकर डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले में आकर गंगा स्नान करते हैं और बाहर से आकर व्यापारी भी डलमऊ में अपना व्यापार मेले में करते हैं और इसके उपरांत राय बरेली जिले में ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में स्थापित किया गया है जिसमें डलमऊ मार्ग से होकर फतेहपुर बांदा चित्रकूट उन्नाव इलाहाबाद सहित कई जिलों की से मरीज डलमऊ होकर मुंशीगंज स्थित एम्स में अपना इलाज कराने आते हैं जिससे डलमऊ मुंशीगंज फतेहपुर संपर्क मार्ग में कटघर गांव के पास से गंगा एक्सप्रेसवे होकर निकलती हैं लेकिन उतार चढ़ाव का स्थान ना होने के कारण क्षेत्रीय लोगों के अलावा व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लालगंज में स्थित रेलवे कोच कारखाना होने के कारण था यार मैं उतार चढ़ाव बनाया गया है इसके अलावा एनटीपीसी होने के कारण ऊंचाहार में भी उतार-चढ़ाव बनाया गया फिर भी डलमऊ क्षेत्र वासियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसको लेकर व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है और व्यापारियों ने जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव से मिलकर उतार चढ़ाव बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा और उतार चढ़ाव बनाए जाने की मांग किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा नगर अध्यक्ष डलमऊ रामगोपाल वैश्य महताब आलम रानू शर्मा प्रशांत शर्मा संदीप मिश्रा सरयू प्रसाद सोनकर आशीष सोनी बबलू पंडित अयोध्या प्रसाद पुष्पेंद्र कुमार उमेश प्रताप सिंह रंजीत कुमार अंशु गुप्ता प्रदीप सिंह प्रधान अनिल कुमार सहित तमाम व्यापारी गण मौके पर उपस्थित थे