🔴तौफ़ीक़ खान

वाराणसी।।लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान हजारों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई । माता शीतला के प्रांगण गंगोत्री सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाली गंगा आरती के दौरान उपस्थित हजारों नागरिकों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से 7 मार्च को शत-प्रतिशत मतदान व गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने का का संदेश दिया । बड़े हों या जवान सभी करें मतदान के लिए जागरूक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का । राष्ट्रहित में अधिक से अधिक मतदान करना बहुत जरूरी है । कहा कि हम संकल्प लें स्वयं अपने परिवार, पास पड़ोस , सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों का वोट जरूर डलवाएंगे सभी से आग्रह करेंगे ।आयोजन प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे, शिवम अग्रहरी, रामबोध सिंह, श्वेता अग्रहरी, सुनीता अग्रहरि, प्रीति जायसवाल, लवली सेठ , रेखा अग्रहरि , मीरा अग्रहरि आदि उपस्थित रहे ।